WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का 2021 में अनोखा कारनामा, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का साल 2021 में बड़ा कीर्तिमान
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का साल 2021 में बड़ा कीर्तिमान

WWE के मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) साल 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले रेसलर रहे। साल 2021 बिना कोई संदेह रेंस के करियर के सबसे शानदार सालों में से एक रहा और इस दौरान उन्होंने जॉन सीना (John Cena), ऐज (Edge) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दी।

Ad

Wrestlenomics के ब्रेंडन थर्स्टन ने 2021 में जनवरी से लेकर नवंबर तक सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप-20 एक्टिव रेसलर्स की लिस्ट जारी की। ब्रेंडन ने अपने ट्वीट में 2 लिस्ट शेयर की हैं, जिसमें एक ओर अमेरिका के लोगों द्वारा किए गए सर्च का डाटा और दूसरी ओर दुनिया भर से किए गए सर्च का डाटा मौजूद है।

दोनों लिस्ट में रोमन रेंस टॉप पर हैं। पूरी दुनिया द्वारा किए गए सर्च की बात करें तो दूसरे स्थान पर रैंडी ऑर्टन हैं और अमेरिकी ऑडियन्स के मामले में दूसरा स्थान मौजूदा AEW सुपरस्टार सीएम पंक के पास है। ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस और एलेक्सा ब्लिस जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी इन लिस्ट्स में शामिल हैं।

Ad

ब्रेंडन ने अपने ट्वीट में लिखा,

"एक्टिव रेसलिंग सुपरस्टार्स की बात करें (जिसमें जॉन सीना द रॉक, हल्क होगन, रिक फ्लेयर समेत कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं) तो गूगल ट्रेंड्स के डाटा के अनुसार 2021 में जनवरी से लेकर नवंबर तक सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले रेसलर रोमन रेंस रहे।"

#)रोमन रेंस को WWE Day1 से अपना नाम वापस लेना पड़ा

Ad

WWE Day1 में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था, मगर आखिरी समय पर खबर आई कि COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण रेंस को इवेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा। अब ब्रॉक लैसनर के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं था, इसलिए उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।

एक तरफ लैसनर नए WWE चैंपियन बनने में सफल रहे, वहीं COVID-19 सुरक्षा नियमों के कारण रेंस को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। अगले 2 हफ्तों तक वो वीकली शोज़ में नजर नहीं आएंगे और देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉक लैसनर के Raw में जाने के बाद रेंस का अगला दुश्मन कौन बनता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications