रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में ये बात कही गई है कि क्राउन ज्वैल में रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड कर एक बार फिर चैंपियन बन जाते। और इसके बाद लैसनर का ये अंतिम शो था। इसके बाद वो UFC में पूरी तरह ध्यान देते।
ऑरिजिनल तौर पर देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्राउन ज्वैल में ट्रिपल थ्रैट मैच था। रोमन रेंस, लैसनर और स्ट्रोमैन के बीच ये मैच रखा गया था। तीन हफ्ते पहले रोमन रेंस ने रॉ में अपनी बीमारी के कारण WWE छोड़ने की बात कही और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिंग में रख दी। इसके बाद चैंपियनशिप खाली हो गई। फिर क्राउन ज्वैल में स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच मैच रखा गया। क्राउन ज्वैल में लैसनर ने स्ट्रोमैन को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की।इसके अलावा ये भी था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन फिर से फेस नहीं बनते। अगर रोमन रेंस मैच जीतते तो फिर स्ट्रोमैन हील ही रहते लेकिन क्राउन ज्वैल के बाद वो फेस बन गए है।
रोमन रेंस के कंपनी से जाने के बाद अंतिम समय में WWE ने अपना निर्णय इस चैंपियनशिप के लिए बदला। रोमन रेंस के जाने के बाद भी WWE ने स्ट्रोमैन पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने लैसनर पर फिर से भरोसा जताकर उन्हें चैंपियन बना दिया। फैंस हालांकि ये नहीं चाहते थे लेकिन विेंस मैकमैहन के प्लान को कोई नहीं रोक सकता है।
ब्रॉक लैसनर को जल्द ही UFC में जाना पड़ेगा। जनवरी में उनका मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट के लिए डेनियल के साथ होगा। अब देखना होगा कि कब तक वो WWE में रहेंगे और किसके खिलाफ अपनी चैंपियनशिप गवांएगे। इसके अलावा मैकइंटायर भी है, जिन पर WWE ने अपनी नजरें बनाई हुई है। वो इस समय जबरदस्त काम कर रहे है। फिर स्ट्रोमैन और मैकइंटायर के बीच इस चैंपियनशिप के लिए फाइट दिख सकती है। फिलहाल फैंस अब लैसनर के रॉ में आने का इंतजार कर रहे है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें