पिछले तीन महीने से WWE के सभी शो परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया था। पिछले तीन महीने से WWE सुपरस्टार्स बिना फैंस के परफॉर्म कर रहे हैं। अब सभी के दिमाग में ये सवाल चल रहा है कि एरीना में फैंस की वापसी कब देखने को मिलेगी। PWI की रिपोर्ट के अनुसार इस साल समर से लाइव इवेंट की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि इसमें थोड़ा देरी देखने को मिल सकती है। अगस्त से लाइव इवेंट्स की शुरूआत अब हो सकती है। इस समय WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन परफॉर्मेंस सेंटर से बाहर ज्यादा से ज्यादा इवेंट्स करने का प्लान बना रहे हैं। बैकस्टेज की खबर के मुताबिक इस चीज पर लगातार वो बात कर रहे हैं। साथ ही अलग-अलग कंट्री में जाकर WWE के टूर कराने की सोच रहे हैं।
अगर एक तरह से देखा जाए तो चीजें काफी मुश्किल इस समय हो गई है। सभी स्टेट्स में जाना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि सभी जगह नियम लागू किए गए है। Covid-19 के कारण WWE के टूर होना भी काफी मुश्किल होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इतनी जल्दी इस कदम को उठाना गलत भी साबित हो सकता है। अभी पूरे वर्ल्ड में लॉकडाउन चल रहा है। और इसके बाद WWE का पहला हाउस शो 1 सितंबर को साउथ अफ्रीका में होगा। WWE इस चीज के लिए प्लानिंग कर रहा है। अभी ये रिपोर्ट कंफर्म नहीं हुई है। फैंस को एरीना में लाने के लिए बहुत सी चीजों पर कंपनी को विचार करना पड़ेगा। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से एरीना में फैंस की वापसी कराना काफी कठिन होगा।
पिछले कुछ महीनों से WWE के शो
पूरी दुनिया में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पूरी तरह बंद है। WWE ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने वीकली शोज और पीपीवी को परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित किया है।
इस साल रेसलमेनिया 36 भी दो दिन का हुआ था। कई सिनेमेटिक मैच इस इवेंट में हुए थे। प्री टेप ये पीपीवी इस साल हुआ था। फैंस को बोनयार्ड मैच और फायरफ्लाई फनहाउस मैच देखने को मिला। फैंस को इस तरह का मैच पहली बार देखने को मिला और इन मैचों को पसंद भी किया गया।
उम्मीद ये जताई जा रही है कि लाइव इवेंट्स में फैंस की एरीना में वापसी हो सकती है। और ये लाइव इवेंट्स का आयोजन अगस्त से शुरू हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये काफी अच्छी खबर है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं