WWE से निकाले गए सुपरस्टार बिग कैस इन दिनों इंडिपेंडेंट रैसलिंग इवेंट्स में नजर आते हैं। बिग कैस को हाल ही में हाउस ऑफ हार्डकोर के रैसलिंग इवेंट में शिरकत करनी थी। इस दौरान बिग कैस एरीना में ही गिर पड़े थे और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। अब खबरें सामने आ रही हैं कि बिग कैस की तबीयत ठीक है।हाउस ऑफ हार्डकोर रैसलिंग कंपनी के फाउंडर टॉमी ड्रीमर ने ट्वीट के जरिए बिग कैस का हालचाल बताया। टॉमी ने ट्विटर पर लिखा, "आज मेरी बिग कैस के साथ बातचीत हुई। वो बिल्कुल ठीक हैं।"Spoke to @BigCassWWE todayHe is doing well.— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) December 9, 2018दरअसल कैस को हाउस ऑफ हार्डकोर रैसलिंग इवेंट में शामिल होना था। लेकिन शो के बीच में ही बिग कैस को Seizure (दौरा) पड़ा और वो फ्लोर पर गिरे गए। सीज़र दरअसल दिमाग में इलेक्ट्रिकल डिस्टर्बेंस होने की वजह से होता है। इस कारण इंसान बेसुध सा हो जाता है या फिर उस व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिलता है।PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, बिग कैस के बेसुध होने के बाद एंबुलेंस बुलाई गई थी। बिग कैस के गिरने के बाद रैसलिंग लैजेंड बॉबी ड्रीमर और बबा रे डडली उनके पास नजर आए। टॉमी ड्रीमर ने एरीना में मौजूद फैंस को बिग कैस के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा।करीब 7 फुट लंबे बिग कैस का WWE में करियर काफी अच्छा जा रहा था। खबरें सामने आ रही थी कि WWE बिग कैस को अच्छा पुश देने वाली है। लेकिन बैकस्टेज उनके व्यवहार की वजह से कैस को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले जनवरी महीने में उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एंजो अमोरे को भी बाहर कर दिया गया था। एंजो ने WWE से निकाले जाने के बाद रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली, लेकिन बिग कैस अभी रैसलिंग में करियर बनाने में लगे हुए हैं।WWE से जुड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें