WWE Royal Rumble से ठीक पहले मौजूदा चैंपियन ने कंपनी में अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खास वीडियो

WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस और लोगन पॉल
WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस और लोगन पॉल

WWE: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 में अपना टाइटल पहली बार डिफेंड करने वाले हैं। अब लोगन ने Royal Rumble के ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है। पॉल WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बने थे।

Ad

अब उन्हें Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो सोशल मीडिया स्टार ने अपने WWE करियर के दौरान अभी तक काफी कम मैच लड़े हैं लेकिन इन मुकाबलों में उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही थी। यही नहीं, लोगन पॉल को कई दिग्गजों से बेहतरीन इन-रिंग वर्क के लिए तारीफ मिल चुकी है।

Ad

लोगन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए खुलासा किया कि WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया है। इसका मतलब यह है कि वो काफी ज्यादा समय तक इस रेसलिंग कंपनी का हिस्सा रहने वाले हैं। यूएस चैंपियन ने कहा,

"इस शनिवार रॉयल रंबल है, आप एक चीज़ नहीं जानते हैं। मैं पिछले कुछ महीनों से परफॉर्मेंस सेंटर का हिस्सा रहा हूं। WWE ने मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया है, ब्रेकिंग न्यूज। मुझे लग रहा है कि यह फुल टाइम जॉब होने वाला है इसलिए मुझे इसे शौक के रूप में लेना बंद कर देना चाहिए।"

WWE दिग्गज Bobby Lashley ने हाल ही में Logan Paul पर कसा तंज

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले ने Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात करते हुए लोगन पॉल के पार्ट टाइम शेड्यूल पर तंज कसा। लैश्ले ने दावा किया कि अगर वो टूर्नामेंट जीतते लोगन को हराकर नए यूएस चैंपियन बन जाते। द ऑलमाइटी ने कहा,

"सैंटोस ने अपने ग्रुप की मदद से मुझे हराया। अगर मुझे लोगन पॉल का सामना करने का मौका मिलता, एक इंसान जो कि शो का हिस्सा नहीं बनते हैं, केवल टाइटल लेकर घूमते रहते हैं और काफी भला-बुरा कहते हैं। अगर मुझे लोगन के खिलाफ मौका मिलता तो मैं उनसे टाइटल हासिल कर लेता और मैं वहां हमेशा मौजूद रहता हूं।"

देखा जाए तो केविन ओवेंस भी लोगन पॉल को हराने की क्षमता रखते हैं और मैच में किसी तरह की चीटिंग नहीं होती है तो वो Royal Rumble में लोगन को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications