Shinsuke Nakamura sends message: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) बेहद शानदार था। शो के दूसरे ही मैच में फैंस को एक नया चैंपियन देखने को मिला। अब इस चौंकाने वाली जीत के बाद नए चैंपियन ने सोशल मीडिया के जरिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने इसके लिए महज पांच शब्दों में अपनी बात कही है। वह वापसी के बाद अपना दूसरा मैच लड़ रहे थे और उसके दौरान ही उन्होंने धमाल कर दिया है।
शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए Survivor Series 2024 में चैलेंज किया था। वह कुछ समय पहले ही SmackDown में वापस आए थे। उन्होंने आते ही नाइट पर निशाना साधा था और अब उनको चित करके खुद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए हैं। यह पहला मौका है जब 2020 के बाद उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पिनफॉल के जरिए जीत मिली है। इसके साथ ही वह 5 साल में पहली बार वो यूएस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं। फैंस उनको पुश होते हुए देखना चाहते थे और क्रिएटिव टीम ने निराश नहीं किया है।
शिंस्के ने इस जीत के बाद पूरे WWE रोस्टर को एक कड़ा संदेश भेजा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप लिए हुए थे। इस पोस्ट के दौरान कैप्शन में उन्होंने एक बात लिखी जो शायद उनके आने वाले नए किरदार को दर्शाता है। फैंस ने इस बात को महसूस किया है कि जबसे शिंस्के वापस आए हैं वह कुछ अलग ही तरह का व्यवहार कर रहे हैं। इसमें उनका वह लुक शामिल है जिसको वह हालिया SmackDown एपिसोड में एंड्राडे के खिलाफ मैच के दौरान दर्शाते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर शिंस्के नाकामुरा ने लिखा
"द रूलर ऑफ इंफर्नल केओस।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE Survivor Series WarGames 2024 में शिंस्के नाकामुरा ने रचा इतिहास
शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप Survivor Series WarGames 2024 में अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पहला मौका है जब वैंकूवर में किसी ने दूसरे से टाइटल जीता है। अब चूंकि नाकामुरा चैंपियन हैं तो फिर एंड्राडे, कार्मेलो हेज और सैंटोस इस्कोबार उनसे इसको जीतने का प्रयास करेंगे। वैसे यह भी संभव है कि Saturday Night Main Event 2024 में पूर्व चैंपियन एलए नाइट इस टाइटल के लिए रीमैच की मांग कर लें।