Bob Orton: WWE दिग्गज बॉब ऑर्टन (Bob Orton) ने अपने बेटे रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बारे में अपडेट दिया है, जो लगभग एक साल से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उनके द्वारा दिए अपडेट को जानकर शायद फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।
20 मई, 2022 को SmackDown के एपिसोड में ऑर्टन अंतिम बार एक्शन में नज़र आए थे। इस शो में उनका और मैट रिडल का मैच Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ के साथ हुआ था। द उसोज़ ने जीत हासिल की थी। ऑर्टन और रिडल ने साथ में बहुत अच्छा काम किया था। खैर इसके बाद बैक में दिक्कत के कारण ऑर्टन बाहर हो गए थे। उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
पिछले कुछ समय से ऑर्टन के फ्यूचर को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब उनके पिता ने बड़ी जानकारी दी है। Sportskeeda Wrestling पर बिल एप्टर से बातचीत में बॉब ऑर्टन ने कहा,
रैंडी ट्रेनिंग ले रहे हैं, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है, मुझे नहीं पता। अगर उन्हें लगता है कि वो वापस जाने के लिए तैयार है, तो मुझे लगता है कि वो जा सकते हैं, उनकी अच्छे से देखभाल चल रही है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसकी जरूरत है। डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ भी नहीं करने के लिए कहा है। लेकिन रैंडी वही करेंगे जो वो करना चाहते हैं।
WWE रिंग में Randy Orton की वापसी कब होगी?
बॉब ऑर्टन ने यहां पर साफ किया है कि डॉक्टरों ने द वाइपर को जल्द ही कभी भी रिंग में वापस नहीं आने की सलाह दी। ये बहुत बड़ी बात उन्होंने फैंस को बताई है। इसका मतलब साफ है कि अभी रैंडी की वापसी में टाइम लगेगा। यहां से ये भी पता चल गया है कि उनकी इंजरी बहुत ही सीरियस रही। लगभग एक साल उन्हें एक्शन से बाहर हुए हो गया। फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आएगा। जल्द ही वो भी इस पर बयान दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।