"100% जीत उन्हें मिलेगी" - WWE दिग्गज ने SummerSlam में Roman Reigns vs Jey Uso मैच को लेकर कही बहुत बड़ी बात

summerslam 2023 roman reigns jey uso
दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच को लेकर कही बहुत बड़ी बात

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और अब उनका टाइटल रन जल्द ही 3 साल के आंकड़े को छूने वाला है। मगर उससे पहले उन्हें समरस्लैम (SummerSlam 2023) में होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो (Jey Uso) की चुनौती से पार पाना होगा।

अब Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल ने Roman Reigns vs जे उसो ट्राइबल कॉम्बैट मैच की भविष्यवाणी करते हुए कहा:

"WWE ने रोमन रेंस में 3 साल इन्वेस्ट किए हैं और मुझे नहीं लगता कि पहला मौका मिलने पर ही उनसे टाइटल हारने के लिए बुक किया जाएगा। रोमन ऐसे हील सुपरस्टार हैं, जिनके जरिए किसी बेबीफेस रेसलर का करियर नई उड़ान भर सकता है। जब रोमन में इतना समय इन्वेस्ट किया गया हो तो मुझे नहीं लगता कि जे उसो की SummerSlam में जीत होगी।"

उन्होंने इस स्टोरीलाइन की बुकिंग का जिक्र करते हुए कहा:

"एक बड़ा हील सुपरस्टार बेबीफेस रेसलर को मजबूत दिखा सकता है, लेकिन एक बेबीफेस सुपरस्टार के लिए ये बात नहीं कही जा सकती। ये नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा, इसलिए इसका फिनिश बहुत दिलचस्प रह सकता है। इस मैच में कई लोगों का इंटरफेरेंस देखने को मिल सकता है, लेकिन मैं अंत में 100% रोमन रेंस के जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। वो अगर नहीं जीते तो मेरी भविष्यवाणी गलत हो जाएगी। मैं SummerSlam में उनके टाइटल रिटेन करने की उम्मीद कर रहा हूं।"

youtube-cover

रेसलिंग दिग्गज Bill Apter के अनुसार WWE में एक बड़ा सुपरस्टार Roman Reigns के लिए खतरा साबित हो सकता है

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने कहा था कि भविष्य में बिग ई, Roman Reigns के टाइटल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, जो इस समय चोटिल हैं। उन्होंने कहा:

"मैं चाहता हूं कि बिग ई एक टॉप टाइटल कंटेंडर के रूप में वापसी करें। उनके लुक्स और एटीट्यूड बहुत अच्छा है। यहां तक कि उनकी इंटरव्यू स्किल्स भी शानदार हैं, इसलिए उन्हें टॉप सुपरस्टार्स में से एक जरूर बनना चाहिए। वो द न्यू डे में ज्यादातर कॉमेडी सैगमेंट्स में नज़र आते थे, लेकिन अब उन्हें एक नई शुरुआत दी जानी चाहिए। उन्हें एक टॉप सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में गुंथर, सैथ रॉलिंस या रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए। मेरी नज़र में वो रोमन रेंस के टाइटल के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now