WWE: द रॉक (The Rock) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में WWE में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। इससे लोगों के मन में सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या कंपनी उनकी रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक मैच को बुक करने की इच्छा को पूरा करने वाली है। अब WWE में पूर्व मैनेजर रह चुके डच मेंटल (Dutch Mantell) ने द रॉक के रिटर्न पर खास प्रतिक्रिया दी है।
Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर डच मेंटल ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने की इच्छा जताते हुए कहा:
"अगर उन्होंने रोमन रेंस और द रॉक का नॉन-टाइटल मैच बुक किया तो एक फैन के तौर पर मुझे बहुत गुस्सा आएगा। वो सबके खिलाफ टाइटल को डिफेंड कर रहे हैं तो भला द रॉक को चैंपियनशिप मैच क्यों ना मिले।"
मेंटल ने ये भी उम्मीद जताई कि WrestleMania 40 में ऐतिहासिक मैच को बुक करने के लिए द रॉक के पार्ट-टाइम शेड्यूल से शायद फैंस को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:
"द रॉक के पार्ट-टाइम शेड्यूल से मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। मुझे नहीं लगता कि इससे किसी फैन को कोई दिक्कत होनी चाहिए। उन्हें लेकर बेकार बातें बनाई जा सकती हैं, लेकिन अधिकांश लोग रॉक के पार्ट-टाइम अपीयरेंस को भी पसंद करेंगे। उस मैच को मिलने वाले हाइप को देखिए। New York Times से लेकर अन्य कई बड़े नेटवर्क इस मैच को कवर कर रहे होंगे। ये शायद WrestleMania का सबसे बड़ा मैच साबित होगा।"
Dutch Mantell के अनुसार Cody Rhodes को WWE में बड़ा मोमेंट मिलने के लिए इंतज़ार करना होगा
इसी पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने कहा कि द रॉक की वापसी ने कहीं ना कहीं WrestleMania 40 में उनके रोमन रेंस के साथ मैच की नींव रख दी है। इसका मतलब कोडी रोड्स को ट्राइबल चीफ के साथ कहानी को समाप्त करने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा:
"कोडी रोड्स, मुझे माफ करना। आपने अपने पिता की तरह कठिन परिस्थितियों से जूझने का बड़ा फैसला लिया। उनकी कहानी अब भी जीवंत है, लेकिन उन्हें अपने बड़े मोमेंट के लिए इंतज़ार करना होगा।"