'Randy Orton के सिर पर मेरे 2 दांत गिर गए थे'- WWE दिग्गज ने मजेदार घटना का किया खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Randy Orton: WWE दिग्गज माइक चियोडा (Mike Chioda) ने इस बार बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक बार टीवी मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के सिर पर उनके दो दांत गिर गए थे।

Ad

पूर्व रेफरी को तीन दशक से अधिक की सेवा के बाद साल 2020 में WWE से रिलीज कर दिया गया था। वो प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे सम्मानित अधिकारियों में से एक हैं। Steve Fall of Ten Count पर बात करते हुए माइक चियोडा ने एक मजेदार कहानी बताई। उन्होंने कहा,

मेरे दांत रैंडी ऑर्टन के सिर पर गिर गए थे। मुझे याद है एक बार, मेरे सामने के दो दांत उनके सिर के ठीक ऊपर थे और खून बहना शुरू कर दिया था। रैंडी ऑर्टन मुझे देख रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ठीक हो? मैंने कहा कि क्या मेरे दांत अभी भी हैं। ये एक टीवी मैच था और मैं अलग तरह से हैरान था। उन्होंने बताया कि कुछ नहीं हुआ है।

youtube-cover
Ad

WWE रिंग में Randy Orton की वापसी कब होगी?

रैंडी ऑर्टन का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। इंजरी के कारण वो पिछले एक साल से एक्शन से बाहर चल रहे हैं। इस बार उनकी बैक इंजरी बहुत ही खतरनाक है। सर्जरी भी उनकी हुई थी। अभी भी उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हाल ही में उनके पिता बॉब ऑर्टन ने कहा था कि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी रिंग में जाने से मना किया है।

एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE SummerSlam 2023 में रैंडी ऑर्टन की वापसी हो सकती है। ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रहे हैं। WWE ने उनकी वापसी के लिए कोई ना कोई अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। अब देखना होगा कि उनकी वापसी को लेकर क्या अपडेट सामने आएगा। खुद रैंडी भी इस बारे में बता सकते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications