"बुकिंग अच्छी नहीं रही"- WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन की अपने फैक्शन के साथ 4 महीने बाद वापसी को लेकर दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Dutch Mantell: WWE SmackDown में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने अपने फैक्शन के साथ जबरदस्त वापसी की। द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) के साथ ब्रॉल भी देखने को मिला था। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

एजे स्टाइल्स, मीचीन, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ (OC) ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। OC को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। OC के अन्य सदस्यों ने वाइकिंग रेडर्स के ऊपर अटैक किया। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने आईवार पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए डच मेंटल ने कहा,

WWE ने कुछ अच्छी बुकिंग नहीं की। WWE ने यहां पर कुछ अलग नहीं किया। वाइकिंग रेडर्स ने यहां पर समर्पण किया। रेडर्स कुछ भी नहीं कर पाए। इस तरह की बुकिंग कुछ अच्छी नहीं होती है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों किया गया। ये एजे और OC का बेहतर परिचय नहीं था। रेडर्स को भी इससे नुकसान हुआ होगा।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown का अगला एपिसोड रहेगा धमाकेदार

SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड में OC का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स के साथ होगा। Backlash 2023 से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड होगा। फैंस को यहां बवाल देखने को मिलेगा।

OC की राइवलरी आगे जाकर द ब्लडलाइन के साथ भी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स होंगे। इस मैच का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। रोमन रेंस की वापसी का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। बहुत जल्द वो रिंग में एंट्री करेंगे। स्टाइल्स इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे, उन्होंने करीब चार महीने बाद रिंग में वापसी की है। कंपनी ने उनके लिए जरूर कोई ना कोई शानदार प्लान बनाया होगा। रोमन रेंस और उनके बीच मैच होगा या नहीं ये भी जल्द पता चल जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications