WWE Superstar ने अपने पूर्व साथी को लगाया था जोरदार थप्पड़, दिग्गज ने SmackDown के सैगमेंट की जमकर तारीफ की

escobar zelina vega smackdown
WWE दिग्गज ने SmackDown के सैगमेंट की जमकर तारीफ की

WWE: WWE SmackDown में इन दिनों LWO की स्टोरीलाइन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है क्योंकि सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर अटैक कर दिया था। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते इस्कोबार ने दिग्गज रेसलर के लिए बेकार शब्दों का इस्तेमाल किया था, तभी ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) बाहर आईं। अब WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने वेगा और इस्कोबार के सैगमेंट पर बड़ा बयान दिया है।

Smack Talk पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने कहा कि ये सैगमेंट LWO में चल रहे ड्रामा से अच्छी तरह मेल खा रहा था। उन्होंने कार्लिटो और इस्कोबार कि लड़ाई और कुछ फिजिकल होने की उम्मीद की थी, इसके बावजूद सैगमेंट अच्छा रहा। उन्होंने कहा:

"इस्कोबार का इंटरव्यू दिलचस्प रहा था, जिसे अच्छा रिएक्शन मिला। वो इंटरव्यू और उसके बाद जो हुआ उसे काफी अच्छे से बुक किया गया था। जब ज़ेलिना वेगा ने उन्हें थप्पड़ लगाया तब मुझे लगा कि इस्कोबार जवाब में फिजिकल होने की कोशिश करेंगे। तभी कार्लिटो बाहर आए और यहां से एक सिंगल्स फिउड की नींव रखी गई। रे मिस्टीरियो के वापस आने तक इस्कोबार vs कार्लिटो एंगल दिलचस्प रहने वाला है।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि इस्कोबार ने अपने सैगमेंट में रे मिस्टीरियो के लिए बहुत बुरा शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने ये भी कहा कि उनका अब LWO के साथ कोई नाता नहीं है और उम्मीद जताई कि रे मिस्टीरियो कभी रिंग में वापस ना आ पाएं।

WWE Survivor Series 2023 के लिए Santos Escobar के मैच का हुआ ऐलान

SmackDown में ज़ेलिना वेगा के जाने के बाद सैंटोस इस्कोबार ने जोएकिन विल्ड और क्रूज डेल टोरो से कहा था कि वो उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते। तभी इस्कोबार ने अपने पूर्व मेंबर्स पर पीछे से हमला कर दिया था, लेकिन अगले ही पल कार्लिटो की एंट्री को देख फैंस झूम उठे।

कार्लिटो ने रिंग में एंट्री ली, लेकिन इस्कोबार क्राउड के बीच से भाग निकले। उनके बीच हालांकि कोई झड़प देखने को नहीं मिली, लेकिन उनका एक-दूसरे को घूरना कुछ धमाकेदार होने के संकेत दे रहा था। वहीं कुछ देर बाद ही WWE ने Survivor Series 2023 में उनके सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया था

Quick Links