WWE दिग्गज और 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन इस समय अलग रोल में नजर आ रहे हैं। दिग्गज विंस रूसो उनकी मौजूदा बुकिंग से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। Legion of RAW के मौजूदा एपिसोड में विंस रूसो ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मौजूदा WWE रन को लेकर बात की। विंस रूसो ने क्रिएटिव टीम पर भी काफी सवाल खड़े किए।
WWE में अभी तक दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त काम किया
मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन ने टैग टीम के रूप में काफी अच्छा काम किया। दोनों का टैग टीम चैंपियनशिप रन भी अच्छा रहा। रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से रिडल को भी काफी फायदा हुआ। रैंडी ऑर्टन भी रिडल के साथ काफी मजा ले रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने वैसे हमेशा हील के रूप में जबरदस्त काम किया लेकिन इस समय उनके अलग रोल नजर आ रहे हैं। रिडल और ऑर्टन का एक्ट काफी पसंद भी इस समय किया जा रहा है। विंस रूसो ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
रैंडी ऑर्टन को इस रोल में देखना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं। ये बात मैं ईमानदारी से कह रहा हूं। हमने ऑर्टन का अलग रोल पहले देखा। ऐसा हो सकता है कि उन्हें ये खुद अच्छा लग रहा होगा। मैं इस रोल में उन्हें कभी नहीं देखना चाहूंगा। कुछ लोगों को अच्छा लग रहा होगा और शायद ये बच्चों को अच्छा लग रहा होगा। मेरे हिसाब से उनकी ये बुकिंग बेकार है।
रैंडी ऑर्टन और रिडल इस समय Raw टैग टीम टाइटल पिक्चर में है। रिडल को WWE द्वारा अब सिंगल पुश भी दिया जा रहा है। रैंडी ऑर्टन का सिंगल पुश अभी शुरू नहीं हुआ। WWE द्वारा आने वाले समय में ऑर्टन को पुश दिया जा सकता है। ऑर्टन का सिंगल रन हमेशा शानदार रहा। कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। WWE ने जरूर उनके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। शायद आने वाले समय में रिडल के साथ भी उनका मुकाबला हो सकता है।