WWE दिग्गज ने भाई-भाई की लड़ाई में Roman Reigns को लेकर दिया बड़ा बयान, 38 साल के दिग्गज को किया जा सकता है नजरंदाज

roman reigns the rock wwe 2024
WWE में रोमन रेंस vs द रॉक मैच को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने साल 2024 के सबसे पहले रॉ (Raw) एपिसोड में वापसी कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने प्रोमो बैटल में जिंदर महल (Jinder Mahal) को अपने सामने टिकने ही नहीं दिया और इस बीच उन्होंने हेड ऑफ द टेबल यानी रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपना टारगेट बनाने के संकेत भी दिए थे।

अब Legion of Raw पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर WWE के पूर्व हेड राइटर रह चुके विंस रूसो ने कहा है कि Endeavor मर्जर के बाद शायद ऑफिशियल्स Roman Reigns vs द रॉक मैच देखना चाहते हैं, जिसे WrestleMania 40 के लिए बिल्ड किया जा सकता है।

उन्होंने कहा:

"मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि Endeavor के टेकओवर के बाद ऑफिशियल्स रोमन रेंस का द रॉक के खिलाफ मैच चाह रहे होंगे। रेसलिंग के आधार पर कोडी रोड्स के खिलाफ उनका मैच शानदार रहेगा और मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा सोच रहे होंगे कि, 'रोमन को द रॉक के खिलाफ जीत के लिए बुक किया जाएगा, जिससे भविष्य में कोडी चैंपियन बन सकें।' मुझे नहीं लगता कि उनके मन में फिलहाल ऐसे विचार आ रहे होंगे।"

youtube-cover

WWE दिग्गज ने Roman Reigns vs The Rock मैच को बुक करने का समर्थन किया

Legion of Raw पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर विंस रूसो ने कोडी रोड्स को नजरंदाज करते हुए Roman Reigns vs द रॉक मैच को बुक किए जाने का समर्थन किया है। उनके अनुसार बिजनेस की दृष्टि से 2 कज़िन भाइयों की भिड़ंत अधिक फायदेमंद रह सकती है और ये सबके लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा।

विंस रूसो ने कहा:

"द रॉक vs रोमन रेंस WrestleMania के लिए बुक किया गया सबसे बड़ा मुकाबला होगा। मैं इस फैसले के प्रति समर्थन जताता हूं।"

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि द रॉक के सामने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber 2024 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच का ऑफर रखा गया है। अभी तक हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए संभावनाएं हैं कि दोनों कज़िन ब्रदर्स की भिड़ंत WrestleMania 40 के बजाय Elimination Chamber में भी करवाई जा सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now