WWE दिग्गज The Rock को ऐतिहासिक इवेंट में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं टॉप ऑफिशियल, बयान देकर बढ़ाया फैंस का उत्साह

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक भी बनेंगे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट का हिस्सा
WWE दिग्गज द रॉक भी बनेंगे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट का हिस्सा

The Rock: WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। अब इस शो में द रॉक (The Rock) की अपीयरेंस के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बेच देश की पर्यटन मंत्री Rita Saffioti ने द रॉक की Elimination Chamber में संभावित वापसी को लेकर बात की।

Ad

The West Australian के साथ इंटरव्यू के दौरान Rita Saffioti ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने द रॉक की SmackDown में चौंकाने वाली वापसी को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने कहा कि वो द ग्रेट वन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber इवेंट में रिंग में लड़ते हुए देखना चाहेंगी। उन्होंने कहा,

“वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में द रॉक जैसे बड़े स्टार का आना काफी जबरदस्त चीज़ होगी। मैंने देखा था कि उन्होंने थोड़े समय पहले SmackDown में सरप्राइज एंट्री की थी। इसी के चलते मैं उन्हें खास इवेंट (Elimination Chamber 2024) में रिंग में देखना चाहूंगी।"
Ad

द रॉक आखिरी बार Wrestlemania 32 में इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे। इस शो में रॉक ने सरप्राइज अपीयरेंस दी थी और इसके बाद उन्होंने एरिक रोवन के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 6 सेकेंड्स में दिग्गज को पराजित कर दिया था।


WWE के साथ काम करके ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, The Rock के अलावा पर्यटन मंत्री ने अन्य चीज़ों के बारे में भी की बात

इसी इंटरव्यू के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया की पर्यटन मंत्री Rita Saffioti ने WWE के Elimination Chamber इवेंट के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि WWE द्वारा पर्थ में 24 फरवरी 2024 में आयोजित होने वाले इस शो का पर्यटन पर काफी ज्यादा फर्क पड़ने वाला है। उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि जल्द ही कई अन्य स्टार्स की Elimination Chamber में अपीयरेंस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा,

“यह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा मौका है। WWE के पास पूरी दुनिया में मौजूद लाखों लॉयल फॉलोअर्स हैं। इसी के चलते हम उत्साहित हैं कि हमें वो सबकुछ दिखाने का मौका मिलेगा, जो हम पर्थ में होने वाले खास इवेंट में कर पाएंगे। जल्द ही पर्थ में अन्य WWE स्टार्स की अपीयरेंस के बारे में भी ऐलान किया जाएगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications