Vince Russo: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में द ब्लडलाइन की कहानी अभी भी अपनी तीसरी पारी के निचले स्तर पर होने के बारे में पॉल हेमन (Paul Heyman) की टिप्पणियों पर बात कीआपको बता दें हेमन ने ये टिप्पणियां SummerSlam 2023 के पोस्ट-शो कॉन्फ्रेंस में कीं थी। हेमन ने कहा था कि यह हर किसी को पसंद नहीं आया, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन अब बहुत ज्यादा खिंच गई है। विंस रूसो भी ऐसी ही भावनाएं इस स्टोरी को लेकर व्यक्त करते हैं।Sportskeeda's UnSKripted पर रूसो ने कहा कि कि द ब्लडलाइन की कहानी अब "खत्म हो रही है"। WWE दिग्गज ने कहा कि जे उसो का कंपनी छोड़ना भी स्टोरी को लंबा करने का एक और तरीका था। पॉल हेमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, वो तीसरे के निचले भाग पर थे। भाई अगर वह तीसरे का निचला भाग है, तो मुझे यह देखने से नफरत है कि चौथे का टॉप कैसा दिखता है। यह सिर्फ एक स्टोरी है, क्योंकि स्टोरी बहुत लंबे समय से चल रही है। इसकी रफ्तार भी खत्म हो रही है, इसलिए यह जे उसो को दूर भेजने, उन्हें थोड़ा ब्रेक देने और फिर किसी तरह उन्हें स्टोरी में वापस लाने का एक तरीका है।WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने भी कही थी बड़ी बातअपने पॉडकास्ट, द कर्ट एंगल शो में WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने भी पॉल हेमन की टिप्पणियों के बारे में बात रखी थी। उन्होंने भी पॉल हेमन की आलोचना की थी।स्टोरी बढ़िया है, मुझे यह पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि हेमन ने गलत कहा। मुझे लगता है कि वो आठवीं पारी में हैं, और वो तनावग्रस्त हैं। वो अब बकवास कर रहे हैं। मेरा यही मानना है। पॉल हेमन, मैं उन्हें जानता हूं, और मुझे पता है कि वह शायद इस समय अलग बर्ताव कर रहे हैं।खैर द ब्लडलाइन की स्टोरी में आगे क्या होगा इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। जे उसो ने भी पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में WWE छोड़ने का ऐलान किया था। आने वाले कुछ हफ्ते फैंस के लिए मजेदार होंगे। View this post on Instagram Instagram Post