"वो स्क्रिप्ट की लाइन पढ़ रही थीं" - WWE दिग्गज ने Raw में फेमस Superstar के प्रोमो पर निकाला गुस्सा

raquel rodriguez
राकेल रॉड्रिगेज़ के प्रोमो की दिग्गज ने आलोचना की

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते मेन इवेंट में राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। मगर मुकाबले से पूर्व बायरन सैक्सटन (Byron Saxton) ने बैकस्टेज रॉड्रिगेज़ का इंटरव्यू लिया था, जहां उन्होंने चैंपियन को हराने का दावा किया। अब WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने इस इंटरव्यू की कड़ी आलोचना की है।

रॉड्रिगेज़ ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो रिप्ली को हराने के लिए तैयार हैं और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंगसाइड से बैन होंगे। अब Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने इस सैगमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि रॉड्रिगेज़ स्क्रिप्ट की लाइन पढ़ने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा:

"ये बहुत खराब रेसलिंग प्रोमो रहा। ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी स्क्रिप्ट की लाइंस को याद कर प्रोमो कट कर रही हैं, इससे उनमें और अन्य रेसलर्स में कोई अंतर नहीं रह जाता। हमें रॉड्रिगेज़ का एक अलग कैरेक्टर नज़र नहीं आ रहा है। ये उनकी गलती नहीं है, मुझे वो पसंद हैं और उनके लुक्स अच्छे हैं, लेकिन वो उन्हें एक रेसलिंग प्रोमो दे रहे हैं। इसलिए हमें उनमें कुछ दिलचस्प दिखाई नहीं दे रहा। वो बार-बार बैक पोज देती दिखाई देती हैं, उसके अलावा कुछ नहीं।"

youtube-cover

Vince Russo के अनुसार WWE यूनिवर्स से तालमेल नहीं बैठा पा रही हैं Raquel Rodriguez

Legion of Raw पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर विंस रूसो ने इस विषय पर चर्चा की कि राकेल रॉड्रिगेज़ फैंस के साथ तालमेल क्यों नहीं बैठा पाई हैं। विंस ने इसका जिम्मेदार क्रिएटिव टीम को ठहराया है क्योंकि उनके अनुसार रॉड्रिगेज़ को अच्छे से बुक नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा:

"क्रिएटिव टीम उन्हें ऐसा एंगल नहीं दे रही जिससे वो फैंस का दिल जीत पाएं। आपको उन्हें फैंस से कनेक्ट करने का मौका देना चाहिए। मैं उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें सफलता प्राप्त करते देखना चाहता हूं। उन्हें कुछ खास करने का अवसर ही नहीं दिया जा रहा।"

मेन इवेंट में हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दौरान नाया जैक्स ने सबको चौंकाते हुए WWE में वापसी की। जैक्स की वापसी के कारण रॉड्रिगेज़ को रिप्ली के खिलाफ रीमैच में हार झेलनी पड़ी। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनके रिटर्न के कारण रॉड्रिगेज़ के मोमेंटम को काफी ठेस पहुंची है।

Quick Links