WWE दिग्गज ने Crown Jewel में John Cena के मैच को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, Roman Reigns के भाई को लेकर क्या कहा?

john cena
जॉन सीना के मैच को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

John Cena: जॉन सीना (John Cena) पिछले करीब 2 महीनों से WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के दुश्मन बने हुए हैं। उनका क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa के साथ सिंगल्स मैच बुक किया गया है। अब कंपनी में पूर्व राइटर रह चुके विंस रूसो (Vince Russo) ने इस मुकाबले पर अपनी राय सामने रखी है।

Ad

Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने बताया कि सोलो सिकोआ को जीत के लिए बुक करना सही फैसला होगा। वहीं उनके अनुसार स्टोरीलाइन बिल्ड-अप ऐसा नहीं रहा है, जिससे सिकोआ को John Cena के खिलाफ जीत के लिए बुक किया जा सके।

उन्होंने कहा:

"एक युवा रेसलर को मजबूत दिखाना सही फैसला रहेगा, लेकिन मेरी समस्या ये है कि स्टोरीलाइन के आधार पर मैं जॉन सीना को सोलो सिकोआ के खिलाफ हारते हुए नहीं देख सकता।"

youtube-cover
Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं कि सिकोआ को पिछले कुछ हफ्तों में काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है और उन्हें द चैम्प के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि क्या जॉन सीना को हराकर सिकोआ एक दिग्गज के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं

John Cena के नाम जुड़ा है WWE में एक बेहद खराब रिकॉर्ड

John Cena हाल ही में SmackDown में एक प्रोमो कट करते हुए भावुक हो गए थे, जहां उन्होंने Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच के बारे में बात की। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 5 सालों में उनका सिंगल्स मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

द चैम्प ने बताया कि उन्होंने पिछले 2000 दिनों से भी ज्यादा समय से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है, इसलिए उन्हें प्रोमो के दौरान खुद पर संदेह करते देखा गया था। यहां तक कि उन्होंने रिटायरमेंट के संकेत भी दिए, लेकिन फैंस ने उनका मनोबल बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया।

उनकी वन-ऑन-वन मैच में आखिरी जीत 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में आई थी, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को मात दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो Crown Jewel में इस खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications