4 हॉर्समेन की ही तर्ज पर शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बेली को 4 हॉर्सविमेन माना जाता है। इनको ही विमेंस रिवोल्यूशन का कारण माना जाता है। उधर दूसरी तरफ एक और ग्रुप जो कि MMA के पूर्व रैसलर्स का है वह भी खुद को रियल 4 हॉर्सविमेन मानते हैं। इस MMA के ग्रुप में रोंडा राउजी, शायना बैजलर, जेसिका मन्डयूक और मरीना शफिर शामिल हैं।WWE में मे यंग क्लासिक में जब से 2017 में इन दोनों ग्रुप्स का आमना-सामना हुआ है, तब से WWE की फोर हॉर्सविमेन और MMA की फोर हॉर्सविमेन के बीच एक जुबानी जंग शुरू हुई है। जो कि सोशल मीडिया पर लगातर बहस जारी है।दोनों स्क्वॉड कभी भी एक दूसरे पर व्यंग और मजाक उड़ाते वाले कमेंट करने से नहीं कतराते हैं।हाल ही में रोंडा राउजी और साशा बैंक्स के बीच हुई इंस्टाग्राम की एक बहस ने इस एंगल को और भी तगड़ा बना दिया है। इस बहस में शायना बैजलर और बेली भी कूद गई हैं। साशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि4 हॉर्सविमेन वह हैं जिन्होंने विमेंस रैसलिंग के प्रति लोगों की धारणा को बदल दिया। यह वह लोग हैं जो सिर्फ यह नहीं कहते कि मुझे यह करना है बल्कि कर के दिखाते हैं। जब तक मैं जिंदा हूँ मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगी। इसिलए मैं अपने बॉस साइन में चार उंगलियों का इशारा करती हूं। रोंडा और MMA की बाकी रैसलर्स बस इसलिए ऐसा करती हैं क्योंकि वो मेरी फैंस हैं। मैं रोंडा को हराकर वापस उनको फैंस की सीट पर बैठा दूंगी। View this post on Instagram The 4HW is about changing the perception of women's wrestling in the WWE. Its about walking into an arena full of people, including some of the people in the back, who's expections are lower than low, and knocking them on their asses. Showing the whole world that " I was born to do this " isn't some catchy line, but a promise to them from me, that as long as I have a breath in my lungs, I will never go less than 💯. That's why I throw up the 4 fingers. You throw them up cause you're a fan... That's the difference between you and I @rondarousey after #RoyalRumble you can go back to sitting in the crowd where you belong. A post shared by Sasha Banks (@sashabankswwe) on Jan 16, 2019 at 8:48am PSTइसपर रोंडा ने भी हमला बोलते हुए साशा और WWE की 4 हॉर्सविमेन को नकली बताया। उन्होंने अपने MMA ग्रुप के WWE रैसलर्स को असली हॉर्सविमेन बताया। उन्होंने कहा कि हम चार असली बहने हैं जबकि WWE का ग्रुप सिर्फ स्वार्थ से भरा हुआ है। इन दोनों की बहस के बाद बेली और शायना बैजलर भी खुद को रोक नहीं पाई और जुबानी जंग का हिस्सा बन गईं। View this post on Instagram Wrong. @sashabankswwe Everything you just said was about YOU and what YOU do. As an individual... you haven’t even begun to grasp what the 4 Horsewomen truly represent. The REAL 4 Horsewomen @qosbaszler @jessamynduke @marinashafir and myself are about camaraderie, we’re about loyalty, we’re sweat sisters bonded in blood we’ve shed together in the pursuit of a common goal. When any of us succeed, we rise together. If any of us fall, we dive to catch each other. When at our highest highs we hoist each other even higher into the air. When at our lowest lows we dust each other off and empower the sisters at our side to take another defiant step forward. You’re a bickering quarreling thrown together corporate copy of the lighting we’ve captured in a bottle. We’re real friends, we’re real sisters in arms, we’re the dose of reality to has come to dispel the fantasy that is your FAUX horsewomen. #RondaVsSasha #rawwomenschampionship #RoyalRumble #Jan27 #4horsewomenvsfauxhorsewomen A post shared by rondarousey (@rondarousey) on Jan 16, 2019 at 10:21am PSTIf you’re so confident in your 4 then why do you feel the need to defend yourselves so much, just shut up already.— Bayley (@itsBayleyWWE) January 16, 2019बैजलर ने ट्वीट कर के कहा, "हमने कभी भी WWE इन की चार रैसलर्स के योगदान को कम नहीं आंका लेकिन वो चार अलग अलग रैसलर्स हैं ना कि हमारी तरह एक टीम"। इसपर बेली ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उनको इतना ही विश्वास है अपने ग्रुप पर तब वे बार बार सफाई क्यों दे रही है।रोंडा राउजी के साथ बैकी लिंच और शार्लेट के बाद साशा और बेली के इस फ़्यूड ने शायद WWE बनाम MMA के मैच का रास्ता खोल दिया है। अब देखना होगा कि फैंस को ये जबरदस्त मुकाबला फ्यूचर में देखने को मिलता है या नहीं। Get WWE News in Hindi Here