आखिरकार रुसेव ने तीसरी बार यूएस टाइटल पर कब्जा कर लिया। भले ही साल 2018 रुसेव के लिए बेहतर नहीं गया हो लेकिन इस साल का अंत उन्होंने बेहद शानदार किया। रुसेव ने अपने जन्मदिन के मौके पर यूएस टाइटल को जीता है । भारत में भले ही 26 दिसंबर है लेकिन USA में 25 दिसंबर थी। जीत के बाद रुसेव ने खास संदेश दिया और जश्न मनाया।
साल 2018 में स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड हुआ। इस शो के मेन इवेंट में ब्लू ब्रांड की बड़ी चैंपियनशिप यानी यूएस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया गया। शिंस्के नाकामुरा ने जबसे इसे जीता है तभी से उनका मैच कुछ कास नहीं हुआ। इस हफ्ते रुसेव ने चैलेंज किया और एक बार फिर से इस टाइटल को जीत लिया।
इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में रुसेव बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाया। रुसेव जहां अपने मूव्स लगा रहे थे तो शिंस्के ने भी जीत के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। एक वक्त लगा था कि शिंस्के फिर से अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे लेकिन रुसेव ने क्लोथलाइन और किक मारकर शिंस्के नाकामुरा के हाथों से जीत को छीन लिया। इसी के साथ रुसेव फिर से यूएस चैंपियन बन गए जबकि साल 2018 खत्म होते होते WWE को नया चैंपियन मिल गया। जीत के बाद रुसेव ने जश्न मनाया साथी ही अपनी मां को ये टाइटल समर्पित किया। रुसेव इस जीत से काफी खुश नजर आए।
साल 2019 में उम्मीद करते हैं कि विंस मैकमैहन धमाकेदार कहानियों को लेकर आते रहे। खैर, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए साल में नए यूएस चैंपियन रुसेव को कौन टाइटल के लिए चैलेंज करता है। वैसे देखा जाए तो इस खिताब को जीतने के लिए कई सारे दावेदार स्मैकडाउन में बैठे हैं।
Get WWE News in Hindi Here
Published 26 Dec 2018, 14:10 IST