WWE हर साल सऊदी अरब में अपने शोज़ का आयोजन करता है। WWE का वहां सबसे पहला इवेंट ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) रहा था। इस इवेंट में एक जबरदस्त 50 मैन Royal Rumble मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में कई बड़े सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखाई दिए जहां अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन विजेता रहे थे।WWE ने Greatest Royal Rumble मैच द्वारा रचा था इतिहासThank you to the Kingdom of Saudi Arabia for giving the Greatest Royal Rumble to the @WWE Universe, an event that’s truly the first of its kind. #WWEGRR pic.twitter.com/0lJw4zP8y3— Vince McMahon (@VinceMcMahon) April 28, 2018WWE के इस 50 मैन Royal Rumble मैच की शुरुआत डेनियल ब्रायन और डॉल्फ ज़िगलर ने की। इसके बाद एक-एक करके सिंकारा, कर्टिस एक्सल, मार्क हेनरी और माइक कनेलिस वहां आए। WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने कुछ सेकंड्स में ही कनेलिस को बाहर किया। हीरोकी सुमी वहां आए लेकिन हेनरी ने उन्हें भी बाहर किया। हालांकि, जल्द ही मार्क हेनरी भी एलिमिनेट हो गए।मुकाबला आगे बढ़ा और फिर विक्टर, कोफी किंग्सटन, टोनी निस, डैश वाइल्डर भी वहां आए। इसके बाद हॉर्न्सवॉगल ने सरप्राइज एंट्री की। बीच-बीच में अन्य सुपरस्टार्स भी एलिमिनेट होते गए। बाद में प्रीमो, जेवियर वुड्स और बो डैलस भी वहां आए लेकिन इसके बाद बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने एंट्री की और लगातार कई एलिमिनेशन किये।मैच आगे बढ़ा और फिर स्कॉट डॉसन, गोल्डस्ट, कॉनर, इलायस, ल्यूक गैलोज़, रायनो, ड्रू गुलक, टकर, बॉबी रूड, फेंडेंगो और चैड गेबल जैसे कई मिड-कार्ड सुपरस्टार्स की एंट्री हुई। इस बीच काफी सारे सुपरस्टार्स के एलिमिनेशन भी हुए। हालांकि, 28वें स्थान पर बड़ा सरप्राइज मिला क्योंकि WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने एंट्री की।इसके अलावा मोजो राउली, टायलर ब्रीज़, बिग ई, कार्ल एंडरसन और अपोलो क्रूज मैच का हिस्सा बने वहीं NXT सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने भी मैच में अपनी जगह बनाई। 35वें स्थान पर रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और उन्होंने कई एलिमिनेशन किये। इसके बाद हीथ स्लेटर, बाबाटुंडे (कमांडर अजीज), बैरन कॉर्बिन ने मैच में जगह बनाई। कुछ WWE सुपरस्टार्स बाहर भी हुए।39वें स्थान पर टाइटस ओ नील आए और वो गलती से रिंग के नीचे चले गए थे। वो पल हर एक प्रशंसक को याद होगा। NXT स्टार डैन माथा भी वहां आए लेकिन फिर 41वें स्थान पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री की। उन्होंने लगातार 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। उन्होंने इसके बाद टाइटस और कुछ समय पहले एंट्री करने वाले सुपरस्टार टाई डिलिंजर को भी बाहर किया।मैच में रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स एलिमिनेट हुए। डेनियल ब्रायन शुरुआत से ही मैच में टिके हुए थे। इसके बाद बॉबी लैश्ले और WWE दिग्गज द ग्रेट खली भी वहां आए। खली जल्दी बाहर हो गए और केविन ओवेंस, शेन मैकमैहन, शेल्टन बेंजामिन ने भी एंट्री की। सभी सुपरस्टार्स ने स्ट्रोमैन को निशाना बनाया।All FIFTY men have entered, and now it's time to find out who will survive the Greatest Royal Rumble Match LIVE on @WWENetwork...(It won't be @shanemcmahon) #WWEGRR pic.twitter.com/81Aql75rUq— WWE Network (@WWENetwork) April 27, 2018इसके बाद 49वें स्थान पर बिग कैस और 0वें नंबर पर क्रिस जैरिको नजर आए। ब्रॉन ने लगातार 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। मैच में सिर्फ स्ट्रोमैन, ब्रायन और कैस बचे थे। इस दौरान बिग कैस ने ब्रायन को बाहर किया और फिर काफी समय तक स्ट्रोमैन से उनकी फाइट हुई। अंत में ब्रॉन ने बिग कैस को बाहर किया और मैच में जीत दर्ज की। इसके बाद उन्हें एक ट्रॉफी और खास चैंपियनशिप मिली। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मुकाबले में 13 एलिमिनेशन किये थे।