WWE में 2 स्टार्स की बादशाहत दुखद तरीके से होगी खत्म, कंपनी ने टाइटल वापस लेने का बनाया प्लान?

WWE
WWE स्टार्स को लेकर सामने आई बुरी खबर (Photo: WWE.com)

WWE Planning Vacate Women’s Tag Team Championship: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इस समय बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और जेड कार्गिल के पास है। दोनों ने इस साल अगस्त में हुए Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में टाइटल अपने नाम किया था। ब्लेयर और कार्गिल को चैंपियन के रूप में 80 दिन से ज्यादा हो गए हैं। दोनों का मामला ठीक-ठाक आगे बढ़ रहा था लेकिन पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के बाद चीजें बदल गईं। कार्गिल इंजरी की वजह से एक्शन से बाहर हो गई हैं। अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों सुपरस्टार्स से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप ले ली जाएगी। रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज किसी मिस्ट्री शख्स ने जेड कार्गिल के ऊपर हमला कर दिया था। वो कार के ऊपर धराशाई हुईं थीं। उन्हें इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। बियांका ब्लेयर भी अपना मैच छोड़कर उनके साथ गईं। WWE ने फिर रिपोर्ट में कार्गिल को कुछ इंजरी होने की बात कही थी। बताया गया कि उनकी किडनी में इंजरी और दाएं घुटने में स्प्रेन और फेसियल लेसरेशन हुआ है। ये पूरी कहानी कार्गिल की असल जिंदगी में हुई समस्या को छिपाने के लिए तैयार की गई थी। डेव मैल्टज़र ने बाद में अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो कम से कम तीन महीने के लिए रिंग से बाहर रहेंगी।

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर की चैंपियनशिप को लेकर अब आगे का प्लान लगभग सामने आ गया है। WrestleVotes की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा चैंपियंस से उनका टाइटल वापस ले लिया जाएगा। ऐसा हुआ तो फिर दोनों स्टार्स को तगड़ा झटका लगेगा। ब्लेयर को जरूर इस बात से दुख होगा। जेड की वजह से उन्हें नुकसान भुगतना पड़ेगा। बड़ी बात ये है कि दोनों की बादशाहत का दुखद अंत देखने को मिल सकता है।

WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल के साथ भी घटी थी घटना

अगर जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर से टाइटल वापस ले लिए जाते हैं तो निश्चित तौर पर ये पहली बार नहीं होगा। हाल के सालों में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को वेकेट किया गया था, जिसमें लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल 2023 में अलग-अलग टाइटल रन के दौरान चोटिल हो गईं थीं। खैर अब देखना होगा कि बियांका और कार्गिल को लेकर कंपनी द्वारा क्या फैसला लिया जाता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications