WWE ने जीते 23 अवॉर्ड

<p>

WWE द्वारा सिर्फ रॉ, स्मैकडाउन या पीपीवी का आयोजन ही नहीं किया जाता। कंपनी अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए कंटेंट लाकर फैंस के साथ जुड़ती है। कंपनी के शो टीवी, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, WWE नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। अपने जबरदस्त कंटेंट और नई तकनीकों के जरिए लोगों तक पहुंच की वजह से WWE को 23 W3 अवॉर्ड हासिल हुए। कंपनी को ये अवॉर्ड 'एकेडमी ऑफ इंटरेक्टिव एंड विज़ुअल आर्टस' (AIVA) द्वारा दिए हैं।

इन अवॉर्ड्स में 3 गोल्ड अवॉर्ड और 20 सिल्वर अवॉर्ड शामिल हैं। फेसबुक वॉच पर स्मैकडाउन लाइव के बाद आने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट को 2 गोल्ड अवॉर्ड हासिल हुए। इस टूर्नामेंट ने सोशल-वीडियो इवेंट्स एंड लाइव स्ट्रीमिंग फोर सोशल और सोशल वीडियो-वीडियो सीरीज़ फोर सोशल कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड जीता। वहीं WWE के इंस्टाग्राम पेज को सोशल कंटेंट एंड मार्केटिंग एंटरटेनमेंट फोर सोशल कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड हासिल हुआ।

इसके अलावा रैसलमेनिया 34 के किकऑफ शो को फेसबुक पर लाइव करने की वजह से कंपनी को सिल्वर अवॉर्ड हासिल हुआ है। कंपनी की फेमस एंकर कैथी कैली को WWE Now में काम करने के लिए वीडियो फीचर्स-वेब पर्सनैलिटी/होस्ट ऑफ वीडियो ऑनर में सिल्वर अवॉर्ड मिला।

WWE गेम नाइट, साउथपॉ रीजनल रैसलिंग, सुपरस्टार इंक, माई सन/डॉटर इज़ के WWE सुपरस्टार, WWE क्रोनिकल, WWE फोरमर्ली नॉन एज़, WWE ऐप, WWE नेटवर्क ने भी सिल्वर अवॉर्ड जीते। AIVA द्वारा हर साल सबसे अच्छी वेबसाइट, वेब एडवर्टाइजिंग, मोबाइल साइट्स, ऐप और वेब वीडियो को अवॉर्ड प्रदान करती है।

आपमें से बहुत सारे लोग कंपनी के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे। आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कंपनी का कंटेंट लगातार देखा होगा। मैच खत्म होने के बाद ही WWE अपने मैचों और कुछ अलग आर्टिकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देती है, ताकि लोगों से कोई भी कंटेंट छूटे नहीं। कंपनी अपने कंटेंट में नयापन लाने के लिए अलग-अलग शो भी लेकर आती रहती है।