WWE में मौजूदा चैंपियन के चोटिल होने के बाद टैग टीम टाइटल्स को लेकर अहम अपडेट, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा 

सोन्या डेविल को फिट होने में वक्त लग सकता है
सोन्या डेविल को फिट होने में वक्त लग सकता है

WWE: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के स्टेट्स को लेकर अहम अपडेट सामने आ रहा है। बता दें, 17 जुलाई को हुए Raw के एपिसोड में सोन्या डेविल (Sonya Deville) & चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, अभी तक नए चैंपियंस ने अपने टाइटल्स डिफेंड नहीं किए हैं क्योंकि सोन्या डेविल टॉर्न ACL इंजरी की वजह से ब्रेक पर जा चुकी हैं।

Ad

इंजरी की खबर सामने आने के बाद से ही चेल्सी ग्रीन ने अपने लिए नया पार्टनर ढूढ़ना शुरू कर दिया है। मिक फोली ने हाल ही में मजाक में खुद को चेल्सी ग्रीन का नया पार्टनर बनाने की पेशकश की और आर-ट्रुथ ने भी कुछ ऐसा ही किया है। बता दें, Ringside News ने हाल ही में WWE क्रिएटिव टीम के एक मेंबर से WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के स्टेट्स के बारे में पूछा।

Ad

सूत्रों की माने तो WWE ने पहले ही प्लान बना लिया है कि उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के साथ क्या करना है। WWE अगले हफ्ते विनिपेग में होने जा रहे Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर अपने प्लान का खुलासा कर सकती है। यह देखना रोचक होगा कि चेल्सी ग्रीन को विमेंस टैग टीम टाइटल्स छोड़ना होगा या WWE उन्हें चोटिल सोन्या डेविल की जगह नया पार्टनर देने वाली है

41 साल के WWE Superstar ने चेल्सी ग्रीन का नया पार्टनर बनने की इच्छा की जाहिर

Ad

जैसा कि हमने बताया कि आर ट्रुथ ने चेल्सी ग्रीन का नया पार्टनर बनने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, आर ट्रुथ ने वीडियो के जरिए चेल्सी ग्रीन को उनका टैग टीम पार्टनर बनने का ऑफर दिया है। आर ट्रुथ ने इस वीडियो में कहा-

"चेल्सी आप कैसी हैं? मैंने सुना है कि आप ऑडिशन ले रही हैं? मैंने उस लड़की (सोन्या डेविल) के बारे में सुना। मुझे चुनो। मैं कई तरह की चीज़ें करता हूं। मैं जोक्स सुनाता हूं, डांस करता हूं, रैप करता हूं, गाना गाता हूं, हारमोनिका प्ले करता हूं, पिकोलो & पिकलबॉल भी खेलता हूं। मौका मिलने पर मकड़ियों को भी मारता हूं, सभी मकड़ियों को नहीं। शार्लेट्स वेब अच्छा था। मैं रिंग में वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे कुछ करने की जरूरत है। आपके पास पहले से ही विमेंस टैग टीम टाइटल हैं। आपके पार्टनर की वापसी तक मुझे अपना पार्टनर बनने दें।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications