मनी इन द बैंक पीपीवी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में स्मैकडाउन में भी इसको लेकर जबरदस्त स्टोरीलाइऩ चल रही हैं। स्मैकडाउन में पेज, मैंडी रोज, सोन्या डेविल के बीच फ्यूड देखने को मिली। मैंडी रोज और सोन्या डेविल का सामना एम्बर मून और कार्मेला से हुआ था। इस मैच में मैंडी रोज और सोन्या डेविल को जीत हासिल हुई थी, जिसके बाद पेज ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते शो के दौरान मैंडी रोज और सोन्या डेविल का सामना असुका और कैरी सेन से होगा। ये भी पढ़े: WWE न्यूज़: Raw में किया विंस मैकमैहन ने एक नए नियम का एलानपिछले साल पेज ने इंजरी के बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ ही रॉ में वापसी की थी। इससे पहले ये ग्रुप एक पुश हासिल कर पाता, पेज को एक बार फिर से इंजरी हो गई थी। इस चोट की वजह से पेज को इन रिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेना पड़ा था। फैंस को काफी तगड़ा झटका इस खबर से लगा था।Surprise, surprise, @WWE_MandyRose & @SonyaDevilleWWE... You'll be taking on @WWEAsuka & @KairiSaneWWE NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/7GvoFAOBS7— WWE (@WWE) May 8, 2019हालांकि इसके बाद वो स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनजर बन कर वापस आई थी। उनके मैनेजर के रूप में वापस आने के बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की थी लेकिन पेज ने उन्हें मना कर दिया था। इस वजह से पेज , मैंडी रोज, सोन्या डेविल के बीच ये फ्यूड लगातार चल रही है। पेज ने हाल में ही एक बार फिर से वापसी की है। वो इस समय असुका और कैरी सेन के मैनेजर के रूप में नज़र आ रही है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से पेज, मैंडी रोज, सोन्या डेविल के फ्यूड को आगे बुक करता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं