WWE विमेंस चैंपियन Tiffany Stratton की 5 सबसे हॉट तस्वीरें, 9 साल बड़े रेसलर को कर रही हैं डेट

WWE, Tiffany Stratton,
टिफनी स्ट्रैटन में WWE इतिहास की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक बनने की क्षमता है (Photo: Tiffany Stratton Instagram)

Tiffany Stratton Hot Photos: टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) मौजूदा समय में WWE के सबसे प्रमुख विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। टिफनी इस वक्त WWE विमेंस चैंपियनशिप को भी होल्ड कर रही हैं। उन्होंने यह टाइटल SmackDown के एक एपिसोड में अपनी पूर्व दोस्त नाया जैक्स (Nia Jax) पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके हासिल किया था। स्ट्रैटन मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में हील की भूमिका में हैं। हालांकि, फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।

Ad

बता दें, WWE विमेंस चैंपियन मौजूदा समय में साथी रेसलर लुडविग काइज़र (Ludwig Kaiser) को डेट कर रही हैं। इन दोनों की उम्र में करीब 9 साल का फासला है। टिफनी स्ट्रैटन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन की 5 सबसे हॉट तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।

WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन की 5 सबसे हॉट तस्वीरें:

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन ने यह तस्वीर 30 नवंबर 2024 को Survivor Series के दिन पोस्ट की थी। टिफनी इस इवेंट में विमेंस WarGames मैच का हिस्सा थीं लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।)

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन ने यह तस्वीर उस समय पोस्ट की थी जब वो WWE के साथ यूके के टूर पर थीं। टिफनी इस टूर पर लाइव इवेंट्स में कुछ मुकाबले लड़ती हुई दिखाई दी थीं।)

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन की यह तस्वीर किसी समुद्री बीच की है। टिफनी इस तस्वीर में ब्लैक & व्हाइट कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं और वो शायद इस लोकेशन पर खासतौर पर फोटोशूट कराने पहुंची थीं।)

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन की यह तस्वीर तब की है जब वो अपनी कार से लॉस एंजिल्स जा रही थीं। वो इस फोटो में काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

(टिफनी स्ट्रैटन ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके पिता ने उन्हें महान बनाने के लिए काफी मेहनत की है। इसके जरिए यह चीज साफ होती है कि टिफनी की सफलता में उनके पिता का अहम योगदान रहा है।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications