"मेरे दिल पर राज कर रही हैं"- विमेंस चैंपियन ने शेयर की प्यारी फोटो, WWE फैन ने कही मन की बात

Ujjaval
विमेंस चैंपियन को फैन ने दिया खास मैसेज (Photo: WWE.com)
विमेंस चैंपियन को फैन ने दिया खास मैसेज (Photo: WWE.com)

Fan Special Comment Tiffany Stratton: WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) के इंटरनेट पर काफी सारे फैंस हैं। स्ट्रैटन ने WWE में आने के बाद काफी तेजी से अपनी पहचान बनाई। वो NXT में सफल रहीं और अब मेन रोस्टर पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। उनके पास मौजूदा समय में WWE विमेंस चैंपियनशिप है और वो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनकी एक हालिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने मन की बात बोली है।

Ad

टिफनी स्ट्रैटन SmackDown के एपिसोड में नज़र आई थीं और उन्होंने एक पोल्का डॉट वाली शानदार पोशाक पहनी थी। उन्होंने इसी ड्रेस में कुछ प्यारी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर डाली और इसपर फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने यहां कैप्शन द्वारा नाया जैक्स पर भी निशाना साधा।

आप नीचे टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपने दिल की बात टिफनी स्ट्रैटन को कह दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से स्ट्रैटन उनकी क्रश हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल से टिफनी उनके दिल पर राज कर रही हैं। उस फैन ने लिखा,

"आप 2 साल से मेरी क्रश हैं और मेरे दिल पर राज कर रही हैं।"

आप नीचे फैन का टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट पर आया कमेंट देख सकते हैं:

टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: WWE.com)
टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का हुआ बुरा हाल

SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच कैंडिस लेरे ने दखल दिया। उन्होंने बताया कि स्ट्रैटन को उनकी और नाया जैक्स की दोस्ती से जलन होती थी। इसी सैगमेंट के बीच में अचानक नाया जैक्स आईं। उन्होंने टिफनी पर पीछे से हमला करने की कोशिश की लेकिन वो कैंडिस से ही टकरा गईं।

Ad

टिफनी स्ट्रैटन ने इसके बाद पलटवार करने का पूरा प्रयास किया लेकिन नाया जैक्स उनपर हावी पड़ी। नाया ने स्ट्रैटन पर लेग ड्रॉप लगाया और फिर मिड रोप से अपना फिनिशर अनाइलेटर लगाया। नाया ने स्ट्रैटन के खिलाफ अपना खतरनाक रूप दिखाकर संकेत दे दिए हैं कि दोनों के बीच स्टोरी का अभी अंत नहीं हुआ है। आने वाले समय में विमेंस टाइटल के लिए उनका मैच हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications