टॉप WWE स्टार ने The Rock को आत्मा बेचने से किया इंकार, WrestleMania को लेकर दुश्मन को दी बड़ी धमकी

WWE, The Rock, Tiffany Stratton, Charlotte Flair,
क्या कोई और सुपरस्टार, द रॉक को अपनी आत्मा बेचेगा? (Photo: WWE.com)

Star Refuse To Sell Soul To The Rock: WWE दिग्गज जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में द रॉक (The Rock) को अपनी आत्मा बेच दी थी। अब 24 साल के टॉप WWE स्टार ने रॉक को अपनी आत्मा देने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही इस सुपरस्टार ने WrestleMania 41 को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) हैं। याद दिला दें, कोडी रोड्स ने इस साल Elimination Chamber में फाइनल बॉस को अपनी आत्मा बेचने से इंकार कर दिया था।

Ad

इसके बाद जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी पर खतरनाक हमला करके हील टर्न ले लिया था। रॉक ने Elimination Chamber में दो फिंगर जेस्चर किया था इसलिए कुछ फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या कोई और उनके ग्रुप को जॉइन करने वाला है। WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने Vicente Beltran को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि वो कभी भी फाइनल बॉस को अपनी आत्मा नहीं बेचने वाली हैं। टिफनी ने शार्लेट फ्लेयर को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें WrestleMania 41 में क्वीन को हराने के लिए किसी को अपनी आत्मा बेचने की जरूरत नहीं है। स्ट्रैटन ने कहा,

"मैं कभी द रॉक को अपनी आत्मा नहीं बेचने वाली हूं। मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं है। मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं बस शांत रहने की कोशिश करूंगी। शार्लेट फ्लेयर डिवीजन के टॉप पर हैं। सभी उन्हें हराना चाहते हैं। मैं कड़ी ट्रेनिंग करने की कोशिश करूंगी, हालांकि, जब आप टूर पर होते हैं और यात्रा करते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है। शांत रहना, कंफर्ट जोन में होना और यह याद रखना कि मैं कौन हूं मुझे मदद करेगा।"
Ad

टिफनी स्ट्रैटन के काम से नाखुश हैं WWE दिग्गज

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्पिल्ट-स्क्रीन इंटरव्यू देखने को मिला था। इस दौरान शार्लेट, टिफनी पर हावी पड़ती हुई दिखाई दी थीं। WWE दिग्गज बुली रे ने Busted Open Radio पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि स्ट्रैटन इंटरव्यू के दौरान नवर्स लगी थीं और ऐसा लगा था कि वो फ्लेयर के लिए तैयार नहीं थीं। बुली ने कहा,

"SmackDown में हुए जुबानी जंग के बाद आपको क्या लगता है कि टिफनी स्ट्रैटन, शार्लेट फ्लेयर के लिए तैयार हैं। उन दोनों के बीच दिन और रात का अंतर है। यह टिफनी के लिए अच्छी रात नहीं थी। वो नर्वस लग रही थी। यह उनके चेहरे पर दिख रहा था।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications