WWE Womens Speed Title Match: WWE में इस समय कई सारी चैंपियनशिप है और सुपरस्टार्स इन्हें जीतने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसके विवादित अंत ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। WWE का Speed शो काफी समय से X पर आ रहा है और इसके एक मैच में ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) चैंपियन बनते-बनते रह गईं।
कैंडिस लेरे ने अक्टूबर 2024 में WWE विमेंस Speed चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने फाइनल में इयो स्काई को हराकर इतिहास रचा था। वो इसके बाद से टाइटल होल्ड कर रही हैं। इसके पहले वो कुछ स्टार्स के खिलाफ चैंपियनशिप रिटेन रख चुकी हैं। पिछले कुछ समय से उनकी चैंपियनशिप की अगली चैलेंजर पाने के लिए टूर्नामेंट चल रहा था, जिसे ज़ोई स्टार्क ने जीता था।
WWE Speed के हालिया एपिसोड में कैंडिस लेरे और ज़ोई स्टार्क के बीच मैच देखने को मिला। इसमें विमेंस Speed चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। 5 मिनट की समय सीमा के साथ यह मैच देखने को मिला था और दोनों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच के अंत में ज़ोई स्टार्क जीत के बेहद करीब आ गई थीं। स्टार्क ने कैंडिस पर Z-360 लगा दिया लेकिन चैंपियन रिंग के बाहर चली गईं। ज़ोई उन्हें रिंग में लेकर आईं और पिन किया। पहले काउंट में ही समय खत्म हो गया। इसी वजह से मैच ड्रॉ हुआ और कैंडिस हार से बाल-बाल बचकर चैंपियन बनी रहीं।
आप मैच की वीडियो नीचे देख सकते हैं:
कैंडिस लेरे का विवादित तरीके से चैंपियन बने रहना काफी शॉकिंग बात है। ऐसा लग रहा है कि ज़ोई स्टार्क को इस तरह के अंत के बाद आखिर रीमैच दिया जा सकता है।
WWE ने Speed मेंस चैंपियनशिप का कंटेंडर पाने के लिए टूर्नामेंट अनाउंस कर दिया है
WWE में मेंस डिवीजन की Speed चैंपियनशिप इस समय ड्रैगन ली के पास है और वो काफी समय से टाइटल होल्ड कर रहे हैं। अब ड्रैगन ली के टाइटल का अगला चैलेंजर पाने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। 5 मैच 2025 से प्रतियोगिता की शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले राउंड में क्रिस सैबिन और डॉमिनिक मिस्टीरियो आमने-सामने होंगे। दूसरी ओर आईवार और योशिकी इनामुरा का मैच होगा। दोनों मुकाबले के विजेता संभावित तौर पर 19 मार्च 2025 को आपस में लड़ेंगे। इसके बाद ड्रैगन ली का अगला चैलेंजर सामने आएगा।