Liv Morgan Lost: WWE Raw के हालिया एपिसोड में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) इन रिंग एक्शन में दिखाई दी। उनका सामना बेली से हुआ और यहां करारी हार का उन्हें सामना करना पड़ा। लिव का रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में टैग टीम टाइटल मैच से पहले हारना काफी चौंकाने वाली चीज है।
WWE ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप करने के लिए Raw में बेली और लिव मॉर्गन का मैच बुक किया था। मैच में बेली के साथ रिंगसाइड पर लायरा वैल्किरिया और लिव के साथ राकेल रॉड्रिगेज़ थीं। मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। अंत में दोनों स्टार्स थक गई थीं। इसी बीच बेली ने विमेंस टैग टीम चैंपियन पर बेली टू बेली सुप्लेक्स लगाया और पिन किया। राकेल ने दखल देकर लिव का पैर रोप्स पर रख दिया।
राकेल रॉड्रिगेज़ का दखल देना लायरा को पसंद नहीं आया। उन्होंने रॉड्रिगेज़ पर अटैक किया। बेली का ध्यान रिंग में नहीं था और लिव ने फायदा उठाकर बैकस्टैबर दिया। वो ओब्लिवियन लगाने गईं लेकिन लायरा ने बेली को बचाया। बेली ने अगले ही पल मॉर्गन को रोलअप किया और पिन करके जीत अपने नाम कर ली। लिव को अपनी दोस्त की मदद भी काम नहीं आई।
क्या WWE WrestleMania में बेली और लायरा वैल्किरिया बन सकती हैं नई चैंपियन?
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के पास काफी समय से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है लेकिन अब तक उनका रन कुछ खास साबित नहीं हुआ है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में WWE ने विमेंस स्टार्स का एक टैग टीम गौंटलेट मैच बुक किया था। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करती, उन्हें लिव और राकेल के खिलाफ WrestleMania 41 में विमेंस टैग टीम टाइटल मैच मिलता। बेली और लायरा वैल्किरिया की जीत हुई।
अब उन दोनों के पास जजमेंट डे मेंबर्स की बादशाहत खत्म करने का सही मौका है। बेली ने जीत दर्ज करते हुए मोमेंटम भी हासिल कर लिया है। मॉर्गन और उनकी पार्टनर का हालिया Raw के बाद आत्मविश्वास थोड़ा कम हो चुका होगा। इसी का फायदा बेली और लायरा को मिल सकता है। वो जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बन सकती हैं और जजमेंट डे मेंबर्स की बादशाहत खत्म कर सकती हैं।