Chelsea Green Angry Reply Fan: विमेंस WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इस समय चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के पास है। उन्होंने Saturday Night's Main Event में मीचीन (Michin) को हराकर टूर्नामेंट का फाइनल जीता था और पहली विमेंस यूएस चैंपियन बन गई थीं। इसके बाद से उनका रन काफी मनोरंजक रहा है और वो अपने कॉमेडी कैरेक्टर से प्रभावित कर रही हैं। हालांकि, अब उन्होंने एक फैन के कमेंट पर भड़कते हुए लताड़ लगाई है।चेल्सी ग्रीन ने थोड़े समय पर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की। इसमें वो विमेंस यूएस टाइटल को होल्ड करती हुई नज़र आ रही हैं। ग्रीन ने इस पोस्ट द्वारा खुद को एक असली अमेरिकन बताया। उनकी यह पोस्ट काफी चर्चा एक विषय रही और फैंस ने इसपर अलग-अलग तरह के कमेंट किए।आप नीचे चेल्सी ग्रीन की पोस्ट देख सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postचेल्सी ग्रीन की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया और बताया कि जब चेल्सी चैंपियनशिप हारेंगी, तो यह काफी निराशाजनक चीज होगी। ग्रीन ने इसपर गुस्से वाली प्रतिक्रिया दी और उस फैन को अपना यह एटीट्यूड किसी और जगह ले जाने के लिए कहा। चेल्सी ने WWE फैन को कड़ा जवाब देते हुए लिखा,"एक्सक्यूज़ मी! अपना यह एटीट्यूड कहीं और ले जाओ।"आप नीचे फैन का कमेंट और इसपर चेल्सी ग्रीन का जवाब देख सकते हैं:विमेंस WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की गुस्से वाली प्रतिक्रिया (Photo: Chelsea Green Instagram)WWE में चैंपियन बनने के बाद चेल्सी ग्रीन ने टाइटल को सिर्फ एक बार दांव पर लगाया हैचेल्सी ग्रीन को चैंपियन बने हुए एक महीना हो गया है और उन्होंने सिर्फ एक बार टाइटल को दांव पर लगाया है। WWE Saturday Night's Main Event में विमेंस यूएस चैंपियन बनने के बाद से उनकी मीचीन के साथ दुश्मनी चल रही थी। 10 जनवरी 2025 को SmackDown के एपिसोड में ग्रीन ने अपने टाइटल को मीचीन के खिलाफ दांव पर लगाया। इस मैच में पाइपर निवेन का दखल हुआ और इसका फायदा ग्रीन ने उठाया। उन्होंने मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। चेल्सी इसी कारण अभी भी चैंपियन बनी हुई हैं। ऐसा लग रहा है कि ग्रीन का यह रन थोड़ा लंबा चलेगा और अभी शायद इसका अंत नहीं होने वाला है। View this post on Instagram Instagram Post