"बेस्ट फ्रेंड"- WWE से रिलीज के बाद फेमस स्टार को मौजूदा चैंपियन ने दिया खास मैसेज

Ujjaval
डैमेज कंट्रोल एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
डैमेज कंट्रोल एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Iyo Sky Reacts Dakota Kai Release: WWE ने हाल ही में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम डकोटा काई (Dakota Kai) का था। काई Raw के विमेंस मिड कार्ड डिवीजन का अहम हिस्सा थीं और डैमेज कंट्रोल (Damage Control) फैक्शन में नज़र आती थीं। वो कुछ समय से एक्शन से दूर थीं और फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे थे। हालांकि, उनका सफर खत्म हो गया। अब इसपर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

इयो स्काई ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर आकर डकोटा काई के रिलीज होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने काई के साथ अपनी कुछ खास फोटो पोस्ट की। उन्होंने डकोटा की जमकर तारीफ की और उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया। इसी बीच स्काई ने यह भी कहा कि वो और फैंस, सभी डकोटा से खूब प्यार करते हैं। उन्होंने खास मैसेज देते हुए लिखा,

"वो (डकोटा काई) काफी ज्यादा अच्छी, ताकतवर, उदार, चतुर और खूबसूरत महिला हैं। वो मेरी करीबी और बेस्ट फ्रेंड हैं। मुझे आपसे प्यार हैं। हर कोई आपसे प्यार करता है।"

आप नीचे इयो स्काई की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE स्टार डकोटा काई ने इयो स्काई की पोस्ट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

इयो स्काई के भावुक मैसेज पर डकोटा काई की नज़र गई। उन्होंने जवाब देते हुए स्काई के प्रति अपना प्यार जताया। उन्होंने लिखा,

"सोल मेट, मुझे आपसे बहुत प्यार है। आप हर तरह की सफलता की हकदार हैं।"

आप नीचे डकोटा काई की पोस्ट देख सकते हैं:

डकोटा काई को WWE ने दूसरी बार रिलीज किया है। अप्रैल 2022 में डकोटा को कंपनी ने फायर कर दिया था। हालांकि, बाद में ट्रिपल एच ने WWE का कंट्रोल अपने हाथ में लिया। वो SummerSlam 2022 इवेंट में बेली और इयो स्काई के साथ वापस आईं। तीनों ने डैमेज कंट्रोल फैक्शन तैयार किया। बाद में बेली इस ग्रुप से अलग हो गईं और कायरी सेन-ओस्का को शामिल किया गया। डकोटा एक्शन से दूर थीं और सभी को लगा था कि जब ओस्का और कायरी सेन चोट से ठीक होकर वापस आएंगी, तब उनका भी रिटर्न होगा। हालांकि, डकोटा का सफर अब WWE से खत्म हो गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications