WWE में वापसी के बाद फेमस सुपरस्टार का विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने किया स्वागत, फोटो डालकर दिया खास मैसेज

Ujjaval
कायरी सेन और इयो स्काई अपनी एंट्रेंस के दौरान (Photo: WWE.com)
कायरी सेन और इयो स्काई अपनी एंट्रेंस के दौरान (Photo: WWE.com)

Iyo Sky Sends Message Kairi Sane: WWE Raw के हालिया एपिसोड़ में कायरी सेन (Kairi Sane) ने रिंग में वापसी की। वो काफी समय से चोट के चलते बाहर चल रही थीं। फैंस उन्हें मिस कर रहे थे और अब उन्हें दोबारा एक्शन में देखकर सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब कायरी की सबसे अच्छी दोस्त और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई (Iyo Sky) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Ad

Raw के एपिसोड में विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला था। इसमें कायरी सेन ने हिस्सी लिया था और उनके सामने रिया रिप्ली & जोई स्टार्क थीं। जोई चोटिल होने के कारण मैच पूरा नहीं कर पाईं और उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। कायरी और रिया ने मुकाबला जारी रखा। डैमेज कंट्रोल सदस्य को करारी हार का सामना करना पड़ा। खैर, उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने अब अपनी दोस्त कायरी सेन की वापसी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सेन के साथ अपनी दो खास फोटो डाली, जहां वो कार के पास पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन द्वारा स्काई ने कायरी का वापसी के बाद स्वागत किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"कायरी सेन, आपका स्वागत है।"

आप नीचे इयो स्काई की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में क्या होगा कायरी सेन का भविष्य?

कायरी सेन ने WWE में वापसी के बाद से ज्यादातर समय टैग टीम डिवीजन में ही काम किया है। उनकी पार्टनर ओस्का इस समय चोट के चलते बाहर हैं और उनके रिटर्न पर अभी कोई भी क्लियर अपडेट नहीं है। विमेंस मिड कार्ड डिवीजन में अभी अच्छे रेसलर्स की कमी है। इसी वजह से कायरी को शायद वापस लाया गया है।

वो भले ही वापसी पर हार गईं लेकिन उन्हें अब बड़ा पुश दिया जा सकता है। वो विमेंस मिड कार्ड डिवीजन में काम करना शुरू कर सकती हैं। आगे जाकर अगर ओस्का का रिटर्न होता है, तो फिर दोनों टैग टीम डिवीजन में अपने सफर को आगे बढ़ा सकती हैं। दोनों ही चीजें एकदम बेहतरीन रहेंगी। देखना होगा कि सेन को लेकर WWE का अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications