WWE Elimination Chamber से पहले मौजूदा चैंपियन ने 123 किलो के जायंट को दी धमकी, दिग्गज के खिलाफ भविष्य में मैच के भी दिए संकेत

Ujjaval
WWE के मौजूदा चैंपियन ने सुपरस्टार्स को धमकी दी
WWE के मौजूदा चैंपियन ने सुपरस्टार्स को धमकी दी

Rhea Ripley: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। रिप्ली ने अब नाया जैक्स (Nia Jax) को चेतावनी दी और बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ भविष्य में मैच लड़ने के भी संकेत दिए।

WWE के The Bump शो पर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली नज़र आई थीं। इसी बीच उन्होंने 123 किलो की जायंट स्टार नाया जैक्स को Elimination Chamber में होने वाले मैच से पहले धमकी दी। उन्होंने बताया कि एक बार जैक्स रिंग में आ गईं, तो फिर रिप्ली से उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा। उन्होंने कहा,

"आपको सिर्फ भागना होगा, पीछे मुड़कर मत देखना। क्या आपको (नाया जैक्स) सही मायने में लगता है कि मेरे साथ माइंड गेम्स खेलना चतुराई भरा फैसला है? क्या आपको लगता है कि हर हफ्ते पीछे से मुझपर हमला करना चतुराई है? यह चीज़ ऐसे पॉइंट तक आ गई है, जहां मुझे और ज्यादा गुस्सा आने लग गया है। जब हम एक बार रिंग में आमने-सामने आ जाएंगे, तो आप उन रोप्स के बीच में मेरे साथ फंस जाएंगी। आप बचकर बाहर नहीं निकल पाएंगी। पूरा भार आपके ऊपर आ जाएगा। आपके बुरे सपने जल्द ही सच हो जाएंगे।"

youtube-cover

WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Rhea Ripley ने Becky Lynch को लेकर दिया बड़ा बयान

रिया रिप्ली ने इसी इंटरव्यू में बैकी लिंच की तारीफ की और उनके खिलाफ भविष्य में लड़ने की बात कही। रिप्ली ने बताया कि वो लिंच की भी हालत खराब कर सकती हैं। उन्होंने कहा,

"बैकी लिंच हमेशा बड़ी चीज़ों के बारे में बात करती हैं। वो काफी ज्यादा चतुर हैं और माइक्रोफोन पर भी बहुत अच्छी हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद मुझे नीचे लाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। आप मुझे चुप करके अपना मुंह नहीं चला सकते। जब एक बार बेल बजती है, तो मैं एक अलग रिया रिप्ली बन जाती हूं। मैं इसके बाद अच्छा बर्ताव नहीं करती हूं। मैं इस चीज़ पर ध्यान नहीं देने वाली कि आप मुझसे बात कर रही हैं। मैं आपकी हालत खराब करने वाली हूं। आप तब तक ही बात कर पाएंगी, जब तक मैं आपकी हालत खराब नहीं कर देती।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now