WWE वर्ल्ड कप 2018: सभी मैचों के नतीजे

Enter caption

#फाइनल- डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ (शेन मैकमैहन)

Ad
Shane McMahon got a surprise victory over Dolph Ziggler in the World Cup finals

इस मैच के ऐसे नतीजे की उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी। सभी को उम्मीद थी कि WWE डॉल्फ ज़िगलर या द मिज़ में से किसी एक को विजेता बनाकर उसे आगे के लिए स्टार के तौर पर पेश करेगा। लेकिन जो हुआ वो संभावनाओं के बिलकुल उलट था। द मिज़ ने शुरुआत में ही डॉल्फ ज़िगलर पर तगड़ा हमला करते हुए उन्हें रिंग बाहर फेंक दिया, इसके बाद जब द मिज़,डॉल्फ ज़िगलर पर हमला करने रिंग से बाहर कूदे तो वो खुद को चोटिल कर बैठे। इसके बाद द मिज़ रैसलिंग करने की हालत में बिल्कुल नहीं थे।

Ad

मिज़ के चोटिल होने के कारण रेफरी डॉल्फ ज़िगलर को विजेता घोषित करने वाले थे लेकिन शेन मैकमैहन ने उन्हें रोक दिया और स्मैकडाउन की इज़्ज़त बचाने के लिए खुद रिंग में जाने का फैसला किया। मैकमैहन ने शुरुआत अपने चित परिचित अंदाज़ में की और इसके बाद 'कोस्ट टू कोस्ट' देकर उन्होंने ज़िगलर को हरा दिया और WWE वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

फैंस इस बात से भी नाखुश हैं कि शेन मैकमैहन जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला वो फाइनल कैसे जीत सकते हैं साथ ही वो एक डिज़र्विंग विजेता भी नहीं थे।

विजेता: शेन मैकमैहन

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications