WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में चैंपियन से हुई थी बड़ी गलती, अब तोड़ी है चुप्पी, कहा - "स्टोरी अभी भी..."

WWE सुपरस्टार की गलती पर फैंस ने उठाए थे सवाल (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार की गलती पर फैंस ने उठाए थे सवाल (Photos: WWE.com)

World Heavyweight Champion breaks silence botch Money in the Bank: WWE के मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में हुए बोच को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस गलती के पीछे जो कारण बताया है उसको जानकर आपको भी हैरानी होगी।

Money in the Bank 2024 में डेमियन प्रीस्ट अपनी चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इसमें ड्रू मैकइंटायर के कैशइन से पहले रॉलिंस ने प्रीस्ट पर फैल्कन एरो हिट किया था। इस मैच के रेफरी ने काउंट को दो पर ही रोक दिया था, हालांकि द जजमेंट डे मेंबर ने किकआउट नहीं किया था।

New York Post के साथ हुई हालिया बातचीत में डेमियन ने इस बोच को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उस समय क्या हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्या वह वाकई में किकआउट करना भूल गए थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने कहा

"यह ख्याल कि मैं WWE Money in the Bank 2024 में किकआउट करना भूल गया, ऐसा नहीं है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम किकआउट करना नहीं भूलते हैं। मैं 20 साल से रेसलिंग कर रहा हूं और हमारी मसल मेमरी होती है। इसी वजह से मेरा भूल जाना बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसा कुछ बाहर नहीं था जो होने वाला था। यह ऐसा था कि एक स्थिति हुई थी, लेकिन मैं ठीक हूं। हर इंसान ठीक है, स्टोरी अभी भी जारी है।"

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने बताया कि इसके बाद माहौल कैसा था

डेमियन प्रीस्ट ने इसी बातचीत में बताया कि Money in the Bank 2024 में हुई इस गलती के बाद माहौल कैसा था। उन्होंने अपने जवाब से उनको चुप करा दिया जिन्हें यह लगता था कि उन्हें इस गलती के चलते काफी कुछ कहा गया होगा। डेमियन ने कहा

"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। शो चलता रहता है, और मुझे लगता है कि फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आखिरकार क्या चल रहा है। जो जरूरी हैं उन्हें स्थिति का पता था, और किसी ने दो बार भी उसके बारे में नहीं सोचा। आगे बढ़िए।"

डेमियन प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को SummerSlam 2024 में गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों के बीच में हालिया Raw एपिसोड में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इसके चलते आने वाले समय में एंटरटेनमेंट के बढ़ने के आसार हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications