WWE में खतरनाक ग्रुप का मेंबर दो साल बाद लेगा बेबीफेस टर्न? वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के चौंकाने वाला कदम ने खड़े किए सवाल

Ujjaval
WWE के बड़े इवेंट में मिले बेबीफेस टर्न के संकेत (Photo: WWE.com)
WWE के बड़े इवेंट में मिले बेबीफेस टर्न के संकेत (Photo: WWE.com)

Damian Priest Teases Babyface Turn Showing Respect Jey Uso: WWE के लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा व्यस्त साबित हुआ है। दो शानदार लाइव इवेंट्स का आयोजन मेक्सिको में देखने को मिला। दोनों ही शोज़ सफल साबित हुए और इसी बीच एक शो के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट नज़र आए। इसी बीच उनके बेबीफेस टर्न के संकेत भी मिले।

Ad

डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच कई बार लाइव इवेंट्स में मैच देखने को मिले। मेक्सिको में हुए शो में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों ही रेसलर्स आमने-सामने आए और यहां आर्चर ऑफ इन्फेमी के नाम से मशहूर डेमियन का पलड़ा भारी रहा। मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने डेमियन के बेबीफेस टर्न के संकेत दे दिए हैं।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अपनी जीत के बाद रिंग छोड़कर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने फैसला बदला। उन्होंने वापसी की और रिंग में धराशाई जे उसो को खड़ा होने मदद की। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस के भाई के प्रति सम्मान दिखाया। इसी बीच उन्होंने जे उसो की तरह 'Yeet' भी किया और हर कोई यह देखकर शॉक रह गया है। उनके इस कदम ने सभी के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं।

आप नीचे WWE द्वारा पोस्ट की गई यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

डेमियन प्रीस्ट के मौजूदा कैरेक्टर को लेकर चीज़ें क्लियर नहीं हो रही हैं। वो पिछले दो साल से हील के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन पिछले दो महीनों से उनके कैरेक्टर में थोड़ा चेंज आया है। वो पूरी तरह से बेबीफेस नहीं बने हैं लेकिन धीरे-धीरे उसी दिशा में जा रहे हैं।

WWE SummerSlam से पहले डेमियन प्रीस्ट का हो सकता है हील टर्न

अभी मिले सभी संकेतों से पता चलता है कि डेमियन प्रीस्ट का बेबीफेस टर्न करीब है। यह चीज़ WWE SummerSlam 2024 से पहले देखने को मिल सकती है। इस बड़े इवेंट में वो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। गुंथर इस समय हील हैं और ऐसे में उनका बेबीफेस टर्न कराया जा सकता है।

कई लोगों का मानना है कि डेमियन के टाइटल रन का भी अंत होने वाला है। ऐसे में यह चीज़ उनके बेबीफेस टर्न को भी बेहतर बनाने में मदद करेगी। पिछले कुछ समय से जजमेंट डे में भी चीज़ें सही नहीं चल रही हैं और अब रिया रिप्ली की वापसी हो गई है। ऐसे में यह फैक्शन टूटते हुए नज़र आ सकता है। कई लोगों को यह भी लगता है कि फिन बैलर, डेमियन के खिलाफ जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications