WWE ने SummerSlam 2024 के लिए ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, 41 साल के चैंपियन के ऊपर टाइटल हारने का खतरा मंडराया?

WWE
WWE SummerSlam 2024 में होगा धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

World Heavyweight Championship Match Announced: अगस्त में WWE SummerSlam 2024 का आयोजन होगा। समर का ये सबसे बड़ा इवेंट कंपनी का होता है। इसका बिल्डअप भी शुरू हो गया है। सबसे बड़ी बात है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में 41 साल के डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर (Gunther) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये एक ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि पहले बाद दोनों के बीच वन-ऑन-वन सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा।

Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट ने अपने टाइटल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने दखल देकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया। हालांकि, उनके ऊपर इसके बाद सीएम पंक ने अटैक कर दिया था। इसका पूरा फायदा प्रीस्ट ने उठाकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

गुंथर ने SummerSlam 2024 में टाइटल मैच के लिए अपनी सीट पहले ही पक्की कर ली थी। मई में उन्होंने सऊदी अरब में WWE King of the Ring का ताज अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में रैंडी ऑर्टन को हराया था। ट्रिपल एच ने मुकाबले से पहले ऐलान किया था कि जो भी King of the Ring का फाइनल जीतेगा उसे SummerSlam में चैंपियनशिप मैच मिलेगा। गुंथर ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

खैर अब WWE ने गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में फैंस को बहुत मजा आएगा। गुंथर इस बार नए चैंपियन बन सकते हैं।

गुंथर का मेन रोस्टर में अभी तक रन शानदार रहा है। 666 दिन तक वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे। WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। इस रन के दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स को हराकर अपनी धाक जमाई थी।

क्या WWE SummerSlam 2024 में गुंथर बनेंगे नए चैंपियन?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SummerSlam 2024 में गुंथर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा। कंपनी एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जता सकती है। उधर प्रीस्ट ने भी चैंपियन के रूप में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। बड़े मैचों में तगड़े एक्शन से उन्होंने फैंस का दिल जीता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications