"आपका अंतिम संस्कार हो जाएगा"- WWE Raw में बेबस भाई के सामने भाई को लहूलुहान करने के बाद चैंपियन ने दिया धमकी भरा मैसेज

Ujjaval
Raw के बाद चैंपियन ने दी धमकी (Photo: WWE.com)
Raw के बाद चैंपियन ने दी धमकी (Photo: WWE.com)

Gunther Sends Brutal Warning Jey Uso: WWE Raw के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) का खतरनाक रूप दिखा। उन्होंने जिमी उसो (Jimmy Uso) को लहूलुहान कर दिया और उनके भाई जे उसो बेबस होकर रोप से बंधे होने के कारण यह सबकुछ देखते हुए नज़र आए। अब रिंग जनरल ने अपने WrestleMania विरोधी जे उसो को धमकी भरा मैसेज दे दिया है।

Ad

जिमी उसो को अधमरा करने के बाद बैकस्टेज गुंथर ने प्रोमो कट किया, जिसका वीडियो WWE ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसी बीच उन्होंने खुद को जे उसो से बेहतर बताया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रोमन रेंस के भाई को चैलेंज से पीछे हटने की सलाह दी और WrestleMania में उनकी भी हालत खराब करने की धमकी दी। उन्होंने कहा,

"आप मेरे लेवल पर नहीं हैं और आप कभी आ भी नहीं पाएंगे। यह WrestleMania तक आपकी आखिरी चेतावनी है, क्योंकि अगर आप चैलेंज से पीछे नहीं हटे, तो फिर WrestleMania में आपका अंतिम संस्कार हो जाएगा।"

गुंथर ने X पर आकर अपनी खून से लथपथ फोटो भी पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने खास मैसेज देते हुए लिखा,

"आपका हैल में स्वागत है।"
Ad

WWE Raw में गुंथर ने जिमी उसो को सिंगल्स मैच में हराया

पिछले हफ्ते जिमी उसो ने बैकस्टेज गुंथर पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसी के चलते WWE Raw के हालिया एपिसोड में दोनों के बीच मैच देखने को मिला। जिमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में गुंथर ने बड़ी जीत कर ली। वो मैच में पूरी तरह से डॉमिनेट करते हुए दिखाई दिए। मैच के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा और जे उसो बचाने आए। गुंथर भाग गए लेकिन दोबारा आए। उन्होंने द उसोज़ पर अटैक किया।

रिंग जनरल ने इसी बीच जे उसो को रोप से बांध दिया और फिर उनके भाई जिमी उसो पर खतरनाक तरीके से अटैक किया। गुंथर ने चैंपियनशिप से जिमी पर अटैक किया। इसी के चलते वो लहूलुहान हो गए। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रोमन रेंस के भाई जिमी पर स्लीपर होल्ड लगाया। रोप से बंधे जे कुछ भी नहीं कर पाए और यह सबकुछ मजबूरन देखते रहे। देखना होगा कि WrestleMania 41 में जे, गुंथर की बादशाहत खत्म करके जिमी पर हुए हमले का बदला ले पाते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications