WWE Raw के ऑफ एयर होने के बाद वर्ल्ड चैंपियन ने जीता दिल, 'भाइयों के बीच दिखा प्यार', वीडियो हुआ वायरल

Ujjaval
WWE Raw के बाद बवाल मचा (Photo: WWE.com
WWE Raw के बाद बवाल मचा (Photo: WWE.com

What Happend After WWE Raw Went Off-Air: WWE Raw के एपिसोड का मेन इवेंट काफी धमाकेदार रहा। गुंथर (Gunther) और फिन बैलर के बीच मैच फैंस को काफी पसंद आया। मुकाबले के बाद भी बवाल मचा और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Pirest) का खतरनाक रूप देखने को मिला। शो खत्म होने के बाद भी प्रीस्ट का अपने कट्टर दुश्मन पर गुस्सा फूटा।

Ad

गुंथर ने फिन बैलर को Raw के एपिसोड में पराजित किया। मैच के बाद भी गुंथर ने फिन बैलर पर हमला किया। इसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने आकर रिंग जनरल पर हमला किया। इन दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिल गया। डेमियन ने यहां रिंगसाइड पर गुंथर की हालत खराब कर दी।

इसी के साथ WWE Raw के एपिसोड का समापन देखने को मिल गया। अब शो के बाद की एक क्लिप सामने आई है। इसमें डेमियन प्रीस्ट ने गुंथर को अनाउंसर्स टेबल पर चोकस्लैम दिया। इसपर फैंस द्वारा उन्हें टॉप बेबीफेस की तरह तगड़ा रिएक्शन मिला। SummerSlam 2024 से पहले जरूर डेमियन ने मोमेंटम हासिल कर लिया है।

आप नीचे डेमियन प्रीस्ट से जुड़ी क्लिप देख सकते हैं:

Ad

WWE ने भी एक क्लिप पोस्ट की है, जहां रिंग में डेमियन प्रीस्ट ने गुंथर को शो ऑफ एयर होने के बाद साउथ ऑफ हैवन्स मूव्स देकर चारों खाने चित कर दिया। इसी के बाद रिंग में घायल अपने साथी फिन बैलर को प्रीस्ट ने उठाया और उनके प्रयासों से प्रभावित होकर उन्हें गले भी लगाया। दोनों भाई जैसे दोस्तों के बीच हुए दिखे प्यार ने सभी का दिल जीता।

Ad

WWE SummerSlam में क्या डेमियन प्रीस्ट की बादशाहत का होगा अंत?

गुंथर के पास इस समय काफी शानदार मोमेंटम है। वो King of the Ring विजेता बने हैं और हाल ही में उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को भी डॉमिनेंट अंदाज में हरा दिया है। इसी वजह से वो अब SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट की बादशाहत खत्म करने के लिए बड़े दावेदार बन गए हैं। हालांकि, प्रीस्ट का जिस तरह से खतरनाक रूप देखने को मिला और उन्हें अब फैंस का साथ मिल रहा है, यह मुकाबला किसी भी दिशा में जा सकता है। डेमियन पर हर एक फैन की नज़र रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications