WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। अबतक इस इवेंट के लिए कई मैचों की घोषणा देखने को मिल गई हैं। कई नॉन-टाइटल मैचों के साथ ही चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे। WWE ने मैच कार्ड को अच्छे से तैयार किया है। WrestleMania 37 पीपीवी में ढेरों चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे।The New Day will defend the Raw Tag Team Titles against AJ Styles & Omos at #WrestleMania.(via @WWE) pic.twitter.com/cF6AY8UGVz— Squared Circle Reports (@SqCReports) March 16, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 2021, नाईट 2: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीकुछ सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं जबकि कुछ ऐसे भी रेसलर्स है जिन्हें टाइटल्स जीतने का मौका मिल सकता है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर WrestleMania के चैंपियनशिप मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके संभावित नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।WrestleMania, नाईट 1:- WWE WrestleMania में साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram A post shared by GRANDSLAM BANKS 🥇 (@golden_banks_boy)साशा बैंक्स और बियांका के बीच मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। दरअसल, बियांका ब्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने साशा बैंक्स को चैलेंज किया था। उनकी स्टोरीलाइन खास नहीं रह पाई है। इसके बावजूद मुकाबले से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स लगातार अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं। WrestleMania में जरूर ही उनका मैच धमाकेदार रह सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है साशा बैंक्स के पास काफी समय से चैंपियनशिप है। साथ ही बियांका ब्लेयर को WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में चैंपियन बनाना काफी अच्छा निर्णय रह सकता है। इससे उनकी जल्दी टॉप स्टार बनने में फायदा होगा। खैर, साशा बैंक्स की जीत के चांस काफी ज्यादा कम रहने वाले हैं। बियांका ब्लेयर नई विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।संभावित विजेता: बियांका ब्लेयर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन जाएंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।