WWE WrestleMania इतिहास के 25 सबसे धमाकेदार रिटर्न: The Rock-John Cena समेत दिग्गजों ने वापसी करके मचाया था बवाल

WWE, WrestleMania, The Rock, The Undertaker, John Cena, Cody Rhodes,
द रॉक और जॉन सीना मौजूदा समय में दोस्त बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Biggest WrestleMania Returns: WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है। बता दें, WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में अपने सबसे बड़े मैच बुक करती है। इसके अलावा WrestleMania के इतिहास में कई ऐतिहासिक टाइटल चेंज और बड़ी स्ट्रीक टूटती हुई भी देखने को मिल चुकी है। WWE WrestleMania के जरिए कई बड़ी वापसी कराती हुई भी दिखाई दे चुकी है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 25 सबसे धमाकेदार रिटर्न का जिक्र करने वाले हैं।

Ad

WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 25 सबसे धमाकेदार रिटर्न:

- द रॉक ने WrestleMania 32 में धमाकेदार वापसी करके एरिक रोवन को 6 सेकेंड्स में हराया था।

- रॉडी पाइपर ने WrestleMania 5 में बड़ी वापसी करते हुए Piper's Pit शो को होस्ट किया था।

- पैट मैकेफी ने WrestleMania 39 में वापसी करते हुए द मिज़ को हराया था।

- जॉन सीना ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी करते हुए रोमन रेंस-सोलो सिकोआ पर अटैक किया था।

- रॉकी जॉनसन ने WrestleMania 13 में वापसी करते हुए अपने बेटे द रॉक को सुल्तान और आयरन शेख के हमले से बचाया था।

- स्टैफनी मैकमैहन ने WrestleMania XL में रिटर्न करके प्रोमो देते हुए शो की शुरूआत की थी।

- योकोजुना ने WrestleMania XI में वापसी करके ओवन हार्ट के साथ मिलकर द स्मोकिंग गन्स से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

- जिम रॉस ने WrestleMania 15 में वापसी की थी।

- द अंडरटेकर ने WrestleMania 34 में वापसी करके जॉन सीना को हराया था।

- मीन जीन और बॉबी हीनन ने WrestleMania 17 में वापसी की थी।

- मिक फोली, शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 32 में वापसी करके द लीग ऑफ नेशंस को कंफ्रंट किया था।

- द रॉक ने WrestleMania 31 में वापसी करके ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को कंफ्रंट किया था।

- शेन मैकमैहन ने WrestleMania 39 में वापसी के बाद द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ना चाहा था लेकिन वो चोटिल हो गए थे।

- जॉन सीना ने WrestleMania 32 में वापसी करके द रॉक को वायट फैमिली के हमले से बचाया था।

- पीट रोज ने WrestleMania 14 में बर्ड की कॉस्टयूम पहनकर वापसी की थी और केन ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था।

- द अंडरटेकर ने WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के दौरान वापसी करके द रॉक को चोकस्लैम दिया था।

- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 में वापसी करके केविन ओवेंस को हराया था।

- LOD ने WrestleMania 14 में वापसी करके बैटल रॉयल मैच जीतते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

- ट्रिपल एच के WrestleMania 31 में स्टिंग को हराए जाने के बाद NWO ने वापसी करते हुए द गेम की टीम से ब्रॉल किया था।

- जॉन सीना ने WrestleMania 35 में डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स के रूप में वापसी की थी।

- रैंडी सैवेज ने WrestleMania 7 में वापसी करके मिसेज एलिजाबेथ के साथ रीयूनियन किया था।

- द अंडरटेकर ने WrestleMania 20 में वापसी करके केन को हराया था।

Ad

- अल्टीमेट वॉरियर ने WrestleMania 8 में वापसी करके हल्क होगन को हमले से बचाया था।

- हार्डी बॉयज ने WrestleMania 33 के जरिए WWE में वापसी करते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।

- कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी करके सैथ रॉलिंस को हराया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications