WWE: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत साल 1985 में की थी और आगे भी साल दर साल इस इवेंट का आयोजन जारी रहा। द अंडरटेकर (The Undertaker), शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गज रेसलर्स ने इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।
मेनिया में हुए कुछ ऐसे मैच रहे, जिन्हें फैंस आने वाले काफी समय तक याद रखेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र WrestleMania के इतिहास के 3 सबसे खराब मुकाबलों के बारे में।
#)द अंडरटेकर vs रोमन रेंस - WWE WrestleMania 33
द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक 2014 में ब्रॉक लैसनर के हाथों टूट चुकी थी। उससे 3 साल बाद 2017 के मेनिया में उनका सामना रोमन रेंस से हुआ, जिन्हें उस समय कंपनी के फेस सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा था। रेंस को WWE के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में देखा जा रहा था और उम्मीद थी कि द डेड मैन के खिलाफ मैच उन्हें एक सुपरस्टार के तौर पर बहुत फायदा पहुंचाएगा।
मगर जब मैच शुरू हुआ तब एहसास हुआ कि रोमन और अंडरटेकर के बीच इन-रिंग केमिस्ट्री जैसी कोई चीज़ ही नहीं है। वहीं जब रोमन ने जीत दर्ज की तो उन्हें क्राउड ने बहुत जबरदस्त तरीके से बू किया, जो एक बेबीफेस रेसलर के लिए बहुत खराब बात है। यहां तक कि खुद अंडरटेकर भी एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि उनका रोमन रेंस के साथ मैच अच्छा नहीं रहा था। इस मैच से जो उम्मीद की जा रही थी कि वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस के हाथ निराशा लगी।
#)द ग्रेट खली vs केन - WWE WrestleMania 23
द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया। उससे अगले साल उनकी दुश्मनी केन से शुरू हुई, जिसे WrestleMania 23 में मैच का रूप दिया गया था। दोनों बहुत लंबे और तगड़े रेसलर्स रहे हैं, इसलिए उनकी भिड़ंत को देखने के लिए फैंस भी उत्साहित थे।
इस स्टोरीलाइन को सही तरीके से बिल्ड नहीं किया गया था, इसलिए ज्यादा लोगों ने इसके प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दोनों रेसलर्स की इन-रिंग मूवमेंट बहुत स्लो रही। हालांकि इस मैच में केन द्वारा खली को लगाए गए बॉडी स्लैम जैसे कुछ यादगार मोमेंट्स देखने को मिला, लेकिन मैच कितना बोरिंग रहा उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फाइट के दौरान क्राउड सुस्त पड़ा था। इस मैच में जरूर जीत खली की हुई, लेकिन फैंस काफी ज्यादा निराश हुए।
#) गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर - WWE WrestleMania 20
ब्रॉक लैसनर अपने करियर में कई ऐतिहासिक WrestleMania मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन जब इस इवेंट में उनके सबसे खराब मैचों की बात की जाए तो इस लिस्ट में WrestleMania 20 का मैच सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। उस समय गोल्डबर्ग और लैसनर सबसे एनर्जेटिक रेसलर्स में शामिल हुआ करते थे, इसलिए उनका मैच बहुत जबरदस्त साबित हो सकता था।
मगर इस मैच से जुड़ी एक खराब बात ये थी कि दोनों रेसलर्स इस इवेंट के बाद WWE छोड़ने वाले थे और ये खबर पहले ही सामने आ चुकी थी। इस मैच में फाइट गोल्डबर्ग और लैसनर कर रहे थे, लेकिन फैंस मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को चीयर कर रहे थे। अंत में गोल्डबर्ग विजयी रहे, लेकिन फैंस ने दोनों रेसलर्स को शुरू से लेकर अंत तक बू करना जारी रहा था, इसलिए ये मेनिया के इतिहास के सबसे निराशनजाक मैचों में से एक रहा। दो दिग्गजों के बीच होने वाला मुकाबला इस तरह निराश करेगा इस बात की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।