WrestleMania 30: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 30) का आयोजन 6 अप्रैल 2014 को हुआ था। इस इवेंट में 8 मुकाबले देखने को मिले थे, जिसमें 7 मैच मेन शो और एक मुकाबला प्री-शो में देखने को मिला। इस इवेंट में बहुत बड़ी स्ट्रीक टूटी थी और मेन इवेंट में डेनियन ब्रायन (Daniel Bryan) ने इतिहास रचा था।
प्री-शो में द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो) ने लोस मैटाडोरस, द रियल अमेरिकंस (सिजेरो और जैक स्वैगर और रायबैक्सल (रायबैक और कर्टिस एक्सल) को हराते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 30 के सभी मैचों के हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे:
- WWE WrestleMania 30 में ट्रिपल एच vs डेनियल ब्रायन
ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन के मैच के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली। इस मैच में शर्त थी कि अगर ब्रायन जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें मेन इवेंट मैच में जोड़ा जाएगा। इस मैच में ट्रिपल एच ने ब्रायन को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन अंत में डेनियल ब्रायन का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अहम जीत हासिल की।
नतीजा: डेनियल ब्रायन की जीत हुई
- WWE WrestleMania 30 में द शील्ड vs केन और न्यू ऐज आउटलॉज
दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। शील्ड और केन, रोड डॉग और बिली गन को आमने-सामने देखना सही मायने में काफी खास पल था। मैच में शील्ड ने अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच में एक बड़ी जीत हासिल की। शील्ड के लिए यह बड़ा मौका था। यह WrestleMania में बतौर टीम शील्ड का आखिरी मुकाबला भी था।
नतीजा: रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की जीत हुई थी
- WWE WrestleMania 30 में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच
यह आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच काफी यादगार साबित हुआ। इस मुकाबले में कई शानदार सुपरस्टार्स मौजूद थे। मैच का अंत शानदार रहा। सिजेरो और बिग शो बचे थे। सिजेरो ने दिग्गज को उठाया और रिंग के बाहर पटक दिया। इसी के चलते उन्हें जीत मिली और यह एक बड़ा सरप्राइज था।
नतीजा: सिजेरो की जीत हुई
- WWE WrestleMania 30 में जॉन सीना vs ब्रे वायट
जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। उनका मुकाबला भी शानदार रहा। इस मैच में वायट ने जीत हासिल करने का पूरा प्रयास किया लेकिन अंत में जॉन सीना ने वायट का बुरा हाल किया और पिनफॉल की मदद से बड़ी जीत दर्ज की।
नतीजा: जॉन सीना की जीत हुई
- WWE WrestleMania 30 में द अंडरटेकर vs ब्रॉक लैसनर
द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला जबरदस्त साबित हुआ। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने बढ़िया प्रदर्शन किया और अंडरटेकर को कड़ी टक्कर दी। अंत में उन्होंने टेकर को धराशाई करते हुए जीत दर्ज की। यह WrestleMania में अंडरटेकर की पहली हार थी और उनकी एक बड़ी स्ट्रीक का अंत हुआ था।
नतीजा: ब्रॉक लैसनर की जीत हुई
- WWE डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए विकी गुरेरो इंविटेशनल मैच
एजे ली पर अपने टाइटल का बचाव करने का दबाव था। इस मैच में एजे के अलावा 13 अलग-अलग विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। मैच में एजे का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अंत में नेओमी को सबमिशन में फंसाया और इसपर नेओमी ने टैपआउट किया। इसी कारण ली की जीत हुई।
नतीजा: एजे ली ने टाइटल रिटेन किया
- रैंडी ऑर्टन (c) vs बतिस्ता vs डेनियल ब्रायन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और डेनियल ब्रायन के बीच मेन इवेंट में टाइटल मैच देखने को मिला। डेनियल ब्रायन को ट्रिपल एच पर जीत मिली थी और इसी कारण उन्हें इस मैच में जगह मिली। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अच्छा बनाया। अंत में ब्रायन ने बतिस्ता को टैपआउट कराया और जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टाइटल जीता।
नतीजा: डेनियल ब्रायन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती