WWE WrestleMania 34 रिजल्ट्स & हाइलाइट्स: Roman Reigns को मिली थी हार, John Cena को होना पड़ा था शर्मसार

Ujjaval
WrestleMania 34 में बड़े-बड़े मैच हुए (Photo: WWE.com)
WrestleMania 34 में बड़े-बड़े मैच हुए (Photo: WWE.com)

WrestleMania 34 Highlights: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 34) काफी बड़े-बड़े मैचों से भरा हुआ था। शो के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज एक्शन में थे। इवेंट का आयोजन 8 अप्रैल 2025 को न्यू ओर्लांस, लुसिआना में हुआ था। WWE ने कुल 14 मैच बुक किए, जिसमें से 11 मुख्य कार्ड में देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 34 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE WrestleMania 34 रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

प्री-शो

- मैट हार्डी ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीता था।

- सेड्रिक एलेक्जेंडर ने मुस्तफा अली को हराया और नए क्रूजरवेट चैंपियन बन गए।

- नेओमी ने बेली को बाहर करके 20 विमेन WWE WrestleMania बैटल रॉयल मैच जीता था।

मुख्य शो

- द मिज़ ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। अंत में सैथ ने द मिज़ को स्टॉम्प दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ सैथ करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बन गए।

youtube-cover
Ad

- शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ओस्का इसके पहले WWE में अनडिफिटेड थीं। फ्लेयर ने अंत में ओस्का पर सबमिशन लगाया। इसपर जापानी की स्टार ने हार मानी और फ्लेयर ने जीत के साथ टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

- रैंडी ऑर्टन ने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को बॉबी रूड, जिंदर महल और रुसेव के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच 8 मिनट 15 सेकेंड तक चला। अंत में सुनील सिंह ने रुसेव का ध्यान भटकाया और जिंदर में फायदा उठाकर उनपर खल्लास लगा दिया। इसी के साथ भारतीय मूल के स्टार पिन करके नए यूएस चैंपियन बन गए।

- कर्ट एंगल और रोंडा राउजी ने मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को हराया।

- द उसोज़, न्यू डे और Bludgeon Brothers के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट हुआ। Bludgeon Brothers ने जीत दर्ज की और वो नए चैंपियन बन गए।

- जॉन सीना ने काफी समय तक अंडरटेकर को WrestleMania में मैच के लिए ललकारा था। टेकर का कोई जवाब नहीं आया था और इसी के चलते जॉन अटेंडेंस में मौजूद थे, फिर उन्हें बताया गया कि अंडरटेकर लड़ने के लिए आ रहे हैं। दोनों के बीच बाद में मैच हुआ और सिर्फ 2 मिनट 45 सेकेंड में सीना को हार मिली। जॉन इस हार से बेहद शर्मसार हुए थे, क्योंकि यह WrestleMania में उनकी सबसे बड़ी हार रही।

youtube-cover
Ad

- डेनियल ब्रायन ने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद पहला मैच लड़ा। उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को हराया।

- एलेक्सा ब्लिस ने नाया जैक्स के खिलाफ WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। जैक्स ने अंत में ब्लिस पर सेकेंड रोप से समोअन ड्रॉप लगाया और पिन करके टाइटल जीत लिया।

- एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में स्टाइल्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद नाकामुरा ने हील टर्न लेते हुए एजे स्टाइल्स पर अटैक किया।

- ब्रॉन स्ट्रोमैन को सिजेरो और शेमस के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए एक पार्टनर चाहिए था। ब्रॉन, निकोलस नाम के एक नन्हे फैन को टैग टीम पार्टनर के रूप में लेकर आए और फिर अकेले दम पर जीत दिलाकर चैंपियन बन गए।

- WrestleMania 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच लगभग 16 मिनट तक चला और ब्रॉक ने ज्यादातर समय डॉमिनेट किया और रोमन इसी बीच लहूलुहान भी हो गए। अंत में लैसनर ने छठा F5 देकर रोमन को पिन किया और चैंपियनशिप रिटेन की।

youtube-cover

इसी के साथ WWE WrestleMania 34 का अंत हुआ था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications