#4 पासिंग ऑफ द टॉर्च (विरासत सौंपना)
अगर ब्रॉन और आंद्रे की शारीरिक बनावट देखी जाए तो ऐसा लगता है जैसे एक ही इंसान हों। ये दोनों ज़बरदस्त हैं, और जैसा हमने पहले कहा, इन्हें आनेवाले समय में जबरदस्त मौके मिलेंगे, लेकिन फिलहाल के लिए ये एक पासिंग ऑफ द टॉर्च मोमेंट था।
अगर ध्यान से देखा जाए तो बिग शो ने कंपनी के साथ एक पार्ट टाइम रोल के रूप में काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से ये ज़रूरी था कि कोई उनकी जगह ले क्योंकि अगर उनके अलावा कोई आंद्रे को रिप्रेजेंट कर सकता है तो वो ब्रॉन ही हैं।
#3 ब्रॉन के काम का सम्मान करना
पिछले साल निकोलस और इस साल ये कहानी इस रैसलर के साथ हुए बर्ताव को बताती है, लेकिन उसके बावजूद इन्होंने अपने किरदार को सही से किया, जिसकी वजह से इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। इसी प्रयास में विंस मैकमैहन ने इन्हें ना सिर्फ ये मैच जितवाया, बल्कि फैंस का मनोरंजन भी किया। आखिरकार ये एक ऐसा मैच जिसमें सारी मज़ाकिया बातें हुईं, जिसमें एक थेरेपिस्ट का आना शामिल है।