रैसलमेनिया अब हो चुका है, और कंपनी ने काफी सारे चौंकाने वाले परिणाम दिए। विमेंस बैटल रॉयल की विजेता कार्मेला बनीं, जबकि रॉ टैग टीम टाइटल्स अब रिवाइवल के पास नहीं हैं। इसके साथ साथ क्रूजरवेट चैंपियनशिप भी अब टोनी नीस के नाम हो गई है।इन सारे बदलावों के साथ-साथ कंपनी ने कुछ बेहद ज़बरदस्त परिणाम दिए, जिनमें आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम होना शामिल है।वैसे इस फैसले से कई हैरान हैं तो वहीं कई इसके पीछे की वजह समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उसपर एक नज़र डालते हैं:#5 इस पूरे मैच में एक कहानीWEEKEND UPDATE: @ColinJost is in the #AndreBattleRoyal, and he looks TERRIFIED. #WrestleMania pic.twitter.com/qAjFKS6n0c— WWE Universe (@WWEUniverse) April 7, 2019इस मैच के दौरान एक कहानी चल रही थी, जिसमें एक तरफ थे ब्रॉन स्ट्रोमैन तो वहीं दूसरी तरफ थे सैटरडे नाइट लाइव के दोनों होस्ट। इस कहानी के अलावा बाकी सभी सपोर्टिंग कास्ट में थे। यही वजह थी कि इन तीनों ने इस मैच के आखिरी तीन में जगह बनाई।वैसे इस तरह के मैच से ज़्यादा की उम्मीद मॉन्स्टर अमंग मैन से कर सकते हैं लेकिन इस समय यही कहानी पूरे मैच में छाई रही। हो सकता है कि अगले साल कुछ अलग कहानी हो लेकिन उसके लिए हमें कुछ वक़्त इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी आने वाले समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल्स के लिए मौका दे, और उसकी शुरुआत कल रॉ से हो सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं