WrestleMania 35: ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के 5 बड़े कारण

Enter caption

#2 मैच जीतने वालों को कोई खास फायदा नहीं

इस मैच के दौरान कोई भी जीत सकता था, लेकिन एक बात तो तय है कि जीतने वाले के करियर को इससे कोई खास फायदा नहीं होता। इनसे पहले जिन्होंने भी ये मैच जीता उन्हें ना तो कोई खास पुश मिला, ना ही करियर में कोई खास सफलता। इसलिए किसी के भी जीत जाने से करियर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता। अब जब ये सच है, तो फिर चाहे ब्रॉन जीते या कोई और कोई खास फर्क नहीं पड़ता।


#1 कोई मेनस्ट्रीम स्टार रैसलर से बड़ा नहीं

ब्रॉन कंपनी के स्टार हैं, और चाहे कोई भी स्टार आ जाए कंपनी ये नहीं चाहेगी कि उसके सुपरस्टार से ऊपर किसी भी स्टार को दिखाया जाए। शायद ये एक बड़ी वजह है कि बाकी दोनों होस्ट्स के होने के बावजूद भी ब्रॉन ने ये कम्पीटिशन जीता। इस जीत का फायदा आनेवाले दिनों में देखने को मिलेगा।

Quick Links