बतिस्ता WWE के बड़े-बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। वे WWE यूनिवर्स में एनिमल के नाम से फेमस हैं। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी बतिस्ता एक चमकते हुए सितारे बनते जा रहे हैं। बहुत समय से बतिस्ता WWE में फाइट करते हुए नजर नहीं आये हैं। लेकिन हाल ही में WWE में बतिस्ता को लेकर बहुत सी अफवाहें फ़ैल रही हैं कि कम्पनी बतिस्ता को WWE में वापस ला रही है और उन्हें सीधे बड़े पीपीवी इवेंट्स में भेज सकती है।
हम लगभग रैसलमेनिया सीज़न की ओर आगे बढ़ते जा रहे है और कम्पनी भी इसे हर साल की तरह शानदार बनाने के लिए नए प्लान करने में व्यस्थ है। इसे देखते हुए अगर बतिस्ता को रैसलमेनिया में मौका मिलता है तो यह फैन्स के लिए यादगार मोमेंट बन सकता है। यदि कम्पनी बतिस्ता के लिए रैसलमेनिया 35 में प्लान करती है तो उनके 5 सम्भावित प्रतिद्वंदी बड़े सुपरस्टारों में से हो सकते हैं। आइये नजर डालते है उन 5 संभावित प्रतिद्वंदियों पर:
5. ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल में रॉ रोस्टर में मॉन्स्टर के रूप में मुख्य रोल निभा रहे हैं। इसका एक उदाहरण हम पिछले रॉ एपिसोड में देख चुके है किस तरह उन्होंने विंस मैकमैहन की कार का बुरा हाल कर दिया। इसके पहले भी हम उन्हें बैकस्टेज में तबाही करते हुए देख चुके हैं और जो भी उनके सामने आता है उसका भी बुरा हाल कर देते हैं।
पिछले कुछ महीनों से हम देखते आ रहे हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने करियर के कई बड़े मैच जीतने में नाकाम रहे हैं। वह ज्यादातर मौकों पर कम ही रहे हैं और पिछले रॉ में भी एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन से मौका छीन लिया गया और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिन बैलर को मौका दिया गया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल के समय के सबसे विनाशकारी सुपरस्टार रहे हैं तो इसे देखते हुए लगता है कि उन्हें रैसलमेनिया 35 में जरूर रिंग में उतारा जाएगा और अगर बतिस्ता के साथ उनका मुकाबला होता है तो फैन्स के लिए भी बहुत दिलचस्प होगा।