WWE WrestleMania 35 हाइलाइट्स: John Cena की हुई थी चौंकाने वाली वापसी, Brock Lesnar को हराकर दिग्गज ने जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Ujjaval
WWE WrestleMania 35 इवेंट काफी अच्छा रहा
WWE WrestleMania 35 इवेंट काफी अच्छा रहा

WrestleMania 35: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 35) ऐतिहासिक इवेंट साबित हुआ था। इस शो का आयोजन 7 अप्रैल 2019 को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में हुआ था और यहां कुल 16 मैच बुक किए गए थे। मेन इवेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) आमने-सामने आई थीं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 35 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE WrestleMania 35 हाइलाइट्स

प्री-शो

- टोनी नीस ने बडी मर्फी को एक सिंगल्स मैच में हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

youtube-cover
Ad

- विमेंस बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। इस मैच में कार्मेला ने अंत में साराह लोगन को एलिमिनेट करके बड़ी जीत दर्ज की।

youtube-cover
Ad

- कर्ट हॉकिंस और ज़ैक रायडर का द रिवाइवल के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में हॉकिंस ने स्कॉट डॉसन को रोलअप द्वारा पिन करके टाइटल्स पर कब्जा किया। कर्ट हॉकिंस की लगातार 269 हार की स्ट्रीक का आखिर अंत हुआ।

youtube-cover
Ad

- 30 मैन आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तबाही मचाई और कोलिन जोस्ट को एलिमिनेट करके जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

मुख्य शो:

- पॉल हेमन ने रिंग में आकर बताया कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच स्टार्टिंग में होगा। ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच शुरुआत में टाइटल मैच हुआ। इस मैच में सैथ ने लैसनर पर लो-ब्लो लगाया और चीटिंग की। अंत में उन्होंने स्टॉम्प देकर बीस्ट को धराशाई किया। साथ ही पिन करके यूनिवर्सल टाइटल जीता।

youtube-cover
Ad

- एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह मैच 16 मिनट 20 सेकंड्स तक चला। इस मैच में स्टाइल्स ने वाईपर पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

youtube-cover
Ad

- द उसोज़ ने द बार, रुसेव-शिंस्के नाकामुरा, एलिस्टर ब्लैक-रिकोशे को फैटल 4 वे मैच में हराकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

youtube-cover
Ad

- शेन मैकमैहन और द मिज़ के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच देखने को मिला। इस मैच में द मिज़ के पिता भी लड़ने के लिए आ गए थे और मैकमैहन ने उनकी भी हालत खराब की। अंत में मिज़ ने शेन पर 15 फुट ऊपर से प्लेटफॉर्म पर सुप्लेक्स लगाया। शेन, मिज़ के टॉप पर लैंड करने में सफल हुए और रेफरी ने पिन किया। मैकमैहन की जीत हुई।

youtube-cover
Ad

- बेली-साशा बैंक्स के विमेंस टैग टीम टाइटल्स फैटल 4 वे मैच में नाया जैक्स-टमीना, बेथ फीनिक्स-नटालिया और आइकॉनिक्स के खिलाफ दांव पर थे। अंत में बेथ ने बेली पर ग्लैमस्लैम लगाया और आइकॉनिक्स टीम की बिली के ने उन्हें टैग लेकर रिंग के बाहर किया। उन्होंने बेली को पिन करके टाइटल्स पर कब्जा किया।

youtube-cover
Ad

- कोफी किंग्सटन और डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में किंग्सटन ने ट्रबल इन पैराडाइस मूव लगाया और पिन करके WWE चैंपियनशिप जीती। वो इतिहास के पहले अमेरिकन-अफ्रीकन चैंपियन बने।

youtube-cover
Ad

- समोआ जो और रे मिस्टीरियो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच सिर्फ 58 सेकंड्स तक चला और समोआ ने अपने सबमिशन में रे को फंसाया। इसपर वो फेडआउट हो गए और जो ने टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover
Ad

- रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में ड्रू ने रेंस को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

- इलायस के सैगमेंट में जॉन सीना ने दखल दिया। वो डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स गिमिक में नज़र आए। उन्होंने यहां इलायस की हालत खराब की।

youtube-cover
Ad

- ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच खतरनाक नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ। इस मैच में शर्त थी कि अगर ट्रिपल एच हारेंगे, तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। अंत में द गेम ने बतिस्ता पर पेडिग्री लगाकर जीत दर्ज की। बतिस्ता ने बाद में रिटायरमेंट का ऐलान किया।

youtube-cover
Ad

- बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह एंगल का रिटायरमेंट मैच था। लगभग 6 मिनट तक चले इस मैच में कॉर्बिन ने एंड ऑफ डेज मूव लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद एंगल ने भावुक स्पीच दी।

youtube-cover
Ad

- बॉबी लैश्ले और डीमन 'फिन बैलर' के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में डीमन ने डॉमिनेशन दिखाया और अंत में कू डी ग्रा लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। वो नए आईसी चैंपियन बने।

youtube-cover
Ad

- रोंडा राउजी (Raw), शार्लेट फ्लेयर (SmackDown) और बैकी लिंच के बीच Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यह WrestleMania इतिहास का पहला विमेंस मेन इवेंट था। इस मैच में बैकी लिंच ने रोंडा को पिन करके Raw और SmackDown दोनों विमेंस टाइटल जीते।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications