WrestleMania 35 Highlights: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 35) बहुत ही जबरदस्त रहा था। 7 अप्रैल, 2019 को हुए इस शो को देखने के लिए एरीना में लगभग 70 हजार दर्शक मौजूद थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों ने अपना जलवा दिखाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया था। कुल 16 मैच हुए, जिसमें से 12 मुख्य शो में बुक किए गए। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 35 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।
WWE WrestleMania 35 हाइलाइट्स
प्री-शो
-टोनी नीस और बडी मर्फी के बीच क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। नीस ने जीत हासिल की।
-विमेंस बैटल रॉयल मैच में भी काफी घमासान मचा। मुकाबले के अंत में कार्मेला ने साराह लोगन को बाहर कर मैच अपने नाम किया।
-Raw टैग टीम चैंपिनशिप के लिए कर्ट हॉकिंस और ज़ैक रायडर का मुकाबला द रिवाइवल से हुआ। हॉकिंस और रायडर ने मुकाबला जीतकर टाइटल अपने नाम किए।
-30 मैन आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में भी खूब मजा आया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ही अंदाज में सभी की हालत खराब की। अंत में वो ही मुकाबले के विजेता बने।
मुख्य शो
-शो की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड की। सैथ ने अंत में लैसनर को लो-ब्लो से धराशाई किया। इसके बाद शानदार स्टॉम्प लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।
-एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच भी जबरदस्त मैच देखने को मिला। मुकाबले के अंत में स्टाइल्स ने रैंडी को फिनॉमिनल फोरआर्म लगाकर पिन किया और जीत हासिल की।
-SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी शो में कड़ी टक्कर हुई। द उसोज़ ने द बार, रुसेव-शिंस्के नाकामुरा, एलिस्टर ब्लैक-रिकोशे को फैटल 4 वे मैच में हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।
-शेन मैकमैहन भी एक्शन में दिखाई दिए। उनका द मिज़ के साथ फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ। दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब दिल जीता। अंत में मैकमैहन ने जीत दर्ज की।
-विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी तगड़ा मैच हुआ। आइकॉनिक्स ने बेली-साशा बैंक्स, नाया जैक्स-टमीना और बेथ फीनिक्स-नटालिया को हराकर टाइटल पर कब्जा जमाया।
-कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया।
-समोआ जो ने रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की।
-रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर के ऊपर बड़ी जीत हासिल करते हुए उन्हें धूल चटाई।
-इलायस के सैगमेंट में जॉन सीना डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स गिमिक में आए। उन्होंने इलायस की हालत खराब की।
-ट्रिपल एच ने बतिस्ता के ऊपर नो होल्ड्स बार्ड मैच में शानदार जीत हासिल की। बतिस्ता के करियर का ये अंतिम मैच था।
-बैरन कॉर्बिन ने सिंगल्स मैच कर्ट एंगल को हराया। एंगल के करियर का ये अंतिम मुकाबला था।
-डीमन 'फिन बैलर' ने बॉबी लैश्ले को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की।
-मेन इवेंट में बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को हराकर Raw और SmackDown दोनों विमेंस टाइटल अपने नाम किए। उन्होंने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया था।